ARTI PANDEY
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM YOGI) ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री योगी (CM YOGI) ने रिश्वत लेने के आरोपी पुलिस उपाधीक्षक/सीओ को इंस्पेक्टर बनाने का निर्देश दिया है।
यूनिवर्सल आइसक्रीम समेत जुर्माना ना जमा करने वाले 64 मिलावटखोरों की आरसी कटी
ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई…(Uttar Pradesh News)
रामपुर में तैनात रहे तत्कालीन सीओ सिटी विद्या किशोर शर्मा को अनुशासनहीनता के आरोप में उनके मूल पद पर प्रत्यावर्तित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ की ओर से ट्वीट (TWEET) कर इसकी जानकारी दी गई है।
मूल पद पर प्रत्यावर्तित कर दिया गया है… (Uttar Pradesh News)
रामपुर में तैनात रहे एक सीओ सिटी (Co City) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। आरोप है कि रिश्वत लेते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले की जांच डीआईजी (DIG) ने कराई थी। प्रारंभिक जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद उनका तबादला यहां कर दिया गया था। बाद में उनको शासन स्तर से निलंबित कर दिया गया था और विभागीय जांच बैठा दी गई थी। मंगलवार को मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है कि रामपुर में तैनात रहे तत्कालीन सीओ सिटी विद्या किशोर को उनके मूल पद पर प्रत्यावर्तित कर दिया गया है। अब विद्या किशोर शर्मा को पदावनत कर इंस्पेक्टर बना दिया है।
पढ़ें आंवला नवमी की पावन व्रत कथा
कानपुर में डेंगू के संक्रमण तेज
छात्र की अपहरण के बाद हत्या, जंगल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
कानपुर यूनिवर्सिटी के VC विनय पाठक पर कमीशन वसूलने का आरोप