UTTAR PRADESH NEWS: कई जिलों में दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विर्सजन के दौरान हुई घटनाओं पर सीएम योगी की सख्ती के बाद DGP ने सभी ज़ोन के एडीजी से रिपोर्ट तलब की थी।
यूपी में बदलेगी उपचुनाव की तारीख? बीजेपी ने चुनाव आयोग से की ये अपील
Supreme Court : ‘न्याय की देवी’ की मूर्ति में दिखे ये बदलाव
जिन तीन ज़ोन में घटनाएं हुई वे ज़ोन हैं गोरखपुर (GORAKHPUR), प्रयागराज और वाराणसी। इन तीनों ज़ोन के ADG ने अपनी रिपोर्ट DGP को सौंप दी है। सूत्रों की माने तो जिन जिलों में अधिकारियों की लापरवाही से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हुई थी उन अधिकारियों पर जल्द कार्यवाही की जा सकती है।
91 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार टीम इंडिया घर में शर्मसार
जानकारी के मुताबिक जिन आधा दर्जन के करीब जिलों में घटनाएं हुई हैं उन जिलों की घटनाओं को लेकर डीजीपी ने सभी संबंधित ADG जोन से रिपोर्ट मांगी थी, सूत्रों की माने तो ये रिपोर्ट सौंप दी गई है। सूत्रों की माने तो महसी के सीओ रूपेंद्र कुमार गौड़ को निलंबित करने के बाद बहराइच में कुछ अन्य अफसरों पर भी गाज गिर सकती है, इसके साथ ही गोंडा, बलरामपुर, कुशीनगर, देवरिया, कौशाम्बी में हुई घटनाओं की रिपोर्ट भी डीजीपी तक पहुंच गई है।
अशोक, गोल्डी समेत कई मसाला कंपनियों ने वापस मंगवाए कीटनाशनक मसाले
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
Scrollable
बहराइच (Bahraich Violence) घटना की बात करें तो बहराइच के महसी के महाराजगंज में जिस जगह पर घटना हुई थी वहां स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां 1996 से मूर्ति विसर्जन होता है और रास्ता हमेशा यही रहता है।यहां मूर्ति विसर्जन के दौरान तनावपूर्ण स्थिति रहती है , इस कारण यहां लोकल पुलिस के साथ-साथ पीएसी भी हर घरों पर तैनात होती थी। पर इस बार पीएसी की टुकड़ी तो थी लेकिन उनकी तैनाती बहुत लचर थी। उनकी घरों पर तैनाती नहीं की गई थी। शुरुआती जांच में स्थानीय चौकी इंचार्ज , थाना अध्यक्ष और सीओ पर कार्यवाई हुई है , पर अभी कुछ और भी कार्यवाई हो सकती है।
Source : PTI