UTTAR PRADESH NEWS : बरेली (Bareilly) के शाही थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठा मालिक से दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने की दोषी पाई गईं सीओ दीपशिखा अहिवरन सिंह (CO Deepshikha Ahibaran) को गोंडा पीएसी में भेज दिया गया है। सीओ पर शासन ने यह कार्रवाई दो एसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है। UTTAR PRADESH NEWS
लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार और डबल डेकर बस में टक्कर, 7 की मौत
जिले में पहले आंवला और फिर मीरगंज में सीओ रहीं दीपशिखा भ्रष्टाचार के आरोपों में फंस गई थीं। गांव तिलमास निवासी ईंट भट्ठा मालिक रिफाकत अली ने तत्कालीन एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से 13 जून को शिकायत की थी कि सीओ ने उनके भट्ठे पर आकर उनसे दो लाख रुपये मांगे थे।
नजूल संपत्ति का डाटा जुटाने में प्रशासन फेल
पांचों एडीएम के कार्यक्षेत्र में DM राकेश कुमार सिंह ने किया बदलाव
उनके मना करने पर उनका ट्रैक्टर-ट्रॉली व जेसीबी खनन के आरोप में सीज कर दी। मजदूरों के सामने उनसे अभद्रता की थी। एसपी दक्षिणी मानुष पारीक की जांच में आरोप पुष्ट हुए तो चार जुलाई को उन्होंने अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी।
जांच में पाई गईं थीं दोषी
नए एसएसपी अनुराग आर्य ने दीपशिखा को मीरगंज से हटाकर जिला मुख्यालय संबद्ध कर लिया था। साथ ही एसपी सिटी राहुल भाटी को प्रकरण की विस्तृत जांच का निर्देश दिया था। जांच में दीपशिखा फिर दोषी पाई गईं। यह जांच रिपोर्ट एसएसपी ने शासन को भेज दी थी। शासन ने अब दीपशिखा का तबादला कर दिया है।
नजूल की कितनी जमीन, आंकडा प्रशासन के पास नहीं
विधान परिषद में नजूल बिल अटका, भूपेंद्र चौधरी खुद विरोध में उतरे
अरबो की जमीन पर कब्जे की जांच को प्रशासनिक टीम गठित
नरेश सिंह को बरेली भेजा
अयोध्या में सीओ (सुरक्षा) के पद पर तैनात नरेश सिंह का तबादला बरेली किया गया है। जिले में फिलहाल सीओ की कमी है। हाल ही में प्रियतोष त्रिपाठी सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। उन पर स्टोर प्रभारी से मुफ्त में एसी लगवाने का आरोप भी है।
हैलट में लापरवाही से तीन मरीजों की मौत
SC-ST आरक्षण के अंदर कोटे पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक