UTTAR PRADESH NEWS : श्रावस्ती जिले के SDM अरुण कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल एसडीएम अरुण कुमार पर आरोप है कि वर्ष 2023 में उन्होंने एक ही मामले में दो अलग-अलग रिपोर्ट शासन को मनमाने ढंग से भेजी थी। वही भेजी गई दोनों रिपोर्ट में विरोधाभास था जिसके चलते उन पर कार्रवाई की गई है।
KANPUR SDM SADAR IN ACTION MODE
साल 2023 में इकौना में एसडीएम के पद पर अरुण कुमार तैनात थे। वहीं उस वक्त एक व्यक्ति ने अपने इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक मदद के लिए आवेदन किया था। जिसमें एसडीएम ने आवेदक को अपात्र बताते हुए अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी थी।
उर्सला में मरीजों को लगा दिए गए घटिया इंजेक्शन
हैलट में पहली बार फेशियोटेन्स तकनीक से हार्निया का ऑपरेशन
दोबारा पात्र बताते हुए भेजी रिपोर्ट
बीमारी व्यक्ति ने इलाज के लिए दोबारा से मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक मदद के लिए आवेदन किया। इस बार एसडीएम अरुण कुमार ने उसे पात्र बताते हुए अपनी रिपोर्ट शासन को दोबारा भेजी। एक ही मामले में दो गई। जिस पर शासन ने इसे गंभीरता से लिया और उन्हें अब निलंबित कर दिया गया है।
लोकसभा चुनाव के बाद से अब तक 5 एसडीएम सस्पेंड
लोकसभा चुनाव के बाद अरुण कुमार पांचवें उप जिलाधिकारी हैं, जिनको निलंबित किया गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों की सुनवाई न होने के चलते भाजपा का खराब प्रदर्शन होने के मामले सामने आए थे। इस वजह से लगातार पीसीएस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी को लेकर अरुण कुमार सिंह पर भी गाज गिरी है। उनके खिलाफ जांच होगी। रिपोर्ट आने के बाद दंड प्रक्रिया शुरू की जाएगी।