Advertisements
UTTAR PRADESH NEWS : लखनऊ में खराब मिठाई खाने से महिला जज की तबीयत बिगड़ गई। वह कोर्ट के रेस्ट रूम में बेहोश हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 7 दिन इलाज के बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ। मिठाई खाने से जज की बहन और उनकी नौकरानी की भी हालत खराब हो गई। गोमती नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि ADJ की तहरीर पर नीलकंठ स्वीट्स के मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। UTTAR PRADESH NEWS
ठग्गू के लड्डू के निर्माण स्थल पर मिली गंदगी, खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग ने थमाया नोटिस
KANPUR डीएम के पेशकार से हजारों की ठगी
जिला न्यायालय की ADJ (विशेष न्यायाधीश) जज मंजुला सरकार ने नीलकंठ स्वीट्स (Neelkanth Sweets) पर FIR दर्ज कराई है। FIR में कहा- गोमती नगर स्थित नीलकंठ स्वीट्स से जो लड्डू खरीदे थे। वो खराब बूंदी के बने थे। उसे खाने से पेट में इंफेक्शन हो गया। तबीयत बिगड़ गई।
मिठाई खाने के 30 मिनट बाद ही पेट दर्द शुरू हु
ADJ ने एप्लिकेशन में लिखा- उन्होंने 31 जुलाई की शाम गोमती नगर विजय खंड स्थित नीलकंठ मिठाई की दुकान से 250 ग्राम बूंदी के लड्डू, दो छोटे घेवर, अनरसा, समोसे और पानी के बताशे खरीदे थे। घर जाकर लड्डू खुद खाने के साथ बहन मधुलिका सरकार और नौकरानी अनीता को दिए थे। लड्डू खाने के आधे घंटे में सभी के पेट में दर्द शुरू हो गया। जब वह दूसरे दिन कोर्ट पहुंची, तो उनकी तबीयत खराब हो गई।
3 अगस्त को कोर्ट के रेस्ट रूम में बेहोश हो गई
कोर्ट में लंच के बाद रेस्ट रूम में अचानक से बेहोश हो गईं। न्यायालय के ADJ कृष्ण कांत शुक्ला, पैरोकार गीता रानी और चालक अंकित शुक्ला उन्हें बेहोशी की हालत में गोमती नगर विस्तार स्थित हेल्थ सिटी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव ने उनका इलाज किया।
डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि आपको पेट में गेस्ट्रोएंटेरिक इन्फेक्शन हो गया। अस्पताल में चले 3 दिनों के इलाज के बाद भी अभी उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। इसमें अब तक 62 हजार रुपए का खर्च आया है। वहीं लड्डू खाने से बीमार पड़ी घर की नौकरानी अनीता भी गैस्ट्रोएंट्रिक इन्फेक्शन का शिकार हो गई थी। उसका इलाज भी कराया गया।
एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर ने मासूम और बकरी के साथ किया रेप
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
Loading...