UTTAR PRADESH NEWS : हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा (ABHISHEK VERMA) और एएसपी राजकुमार अग्रवाल के देर रात ट्रांसफर का मामला सुर्खियों में आ गया है। चर्चा है कि रामा मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर के कहने पर अभिषेक वर्मा का तबादला किया गया है। UTTAR PRADESH NEWS
चर्चा है कि पिलखुवा स्थित रामा मेडिकल कॉलेज (Rama Medical College) में भर्ती बिजनौर के चांदपुर निवासी एक महिला के पुत्र जावेद ने डायल 112 पर शिकायत करते कहा था कि अस्पताल प्रबंधन इलाज में लापरवाही बरत रहा है। शिकायत करने पर उनके साथ बदसलूकी की जा रही है।
परमट घाट की सीढ़ियां डूबीं, गंगा किनारे 4 गांवों तक पहुंचा पानी, अलर्ट जारी
पूजा खेडकर ने पुणे कलेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
जिसके बाद डायल 112 पुलिस यहां पहुंची थी। आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की। इसकी सूचना मिलते ही एएसपी राजकुमार अग्रवाल समेत भारी पुलिस बल अस्पताल में पहुंचा। SP ने मेडिकल कॉलेज डायरेक्टर को हिरासत में लेने का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस डायरेक्टर को हिरासत में लेने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंच गई। रामा मेडिकल कॉलेज के मालिक कानपुर (KANPUR) के रहने वाले हैं। इसके बाद लखनऊ तक हड़कंप मच गया।
लखनऊ से फोन घनघनाए तो देर रात पहुंचे आईजी
अस्पताल परिसर को छावनी बनाए जाने की सूचना कालेज स्टाफ ने डायरेक्टर को दी थी। कॉलेज डायरेक्टर ने लखनऊ में फोन कर दिया। इसके बाद मामले का लखनऊ से संज्ञान लिया गया और मामले की जांच के लिए आईजी नाचिकेता झा पिलखुवा स्थित अस्पताल पहुंच गए।
यहां अस्पताल के अधिकारियों से उन्होंने पूरी रिपोर्ट ली और इसके बाद लखनऊ के अधिकारियों को ब्रीफ किया। इसके बाद एसपी अभिषेक वर्मा और एएसपी राजकुमार अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। पिलखुवा सीओ और कोतवाल पर भी कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा है। फिलहाल पुलिस अधिकारी या कालेज प्रबंधन इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा- क्या कार्रवाई की जा रही है?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने ली लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी