स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों ने कोरोना (CORONA) संकट के दौरान अपनी चहेती कंपनियों को काम देने के लिए सारे नियम-कानून ताक पर रख दिए थे। विरोध करने वाले की कंपनियों का भुगतान रोक दिया और उसको ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। कंपनी संचालकों ने जब लोकायुक्त को शिकायत की तो जांच में अधिकारियों की करतूतें सामने आने लगीं।UTTAR PRADESH NEWS
हैलट में रूमेट्रोलॉजी वर्कशॉप का आयोजन
यूपी के 19 जिलों में आज हीट वेव का अलर्ट
एक मशीन से होगी आंखों की हर पार्ट की जांच
जांच में पता चला कि स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन (IAS) अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad), विशेष सचिव प्रांजल यादव, संयुक्त सचिव प्राणेश चंद्र शुक्ला, अपर निदेशक विद्युत महानिदेशालय डीके सिंह और चिकित्सा विभाग के अनुभाग अधिकारी चंदन कुमार रावत ने मिलीभगत कर तीन चहेती कंपनियों को करोड़ों रुपये के काम सौंप दिए। हाईकोर्ट (HIGH COURT) के अधिवक्ता महेश चंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक तत्कालीन अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कई कंपनियों को ब्लैक लिस्ट कर उनका भुगतान रोक दिया। इसमें उनकी पत्नी रविन्दर कौर श्रीवास्तव की आर क्यूब ग्रुप ऑफ कंपनीज भी थी। इनमें से कुछ कंपनियों को स्वास्थ्य विभाग का कोई कार्य आवंटित नहीं हुआ था, फिर भी उनको दोषी करार दिया गया।UTTAR PRADESH NEWS
2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर होंगे
सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला की गला घोटकर हत्या
हिमांशू गुप्ता SDM घाटमपुर, अमित गुप्ता को ACM 6 बनाया गया
इतना ही नहीं, अमित मोहन प्रसाद ने यूपी सिडको, उप्र आवास एवं विकास परिषद, कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज, यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोर्शन लि. आदि के प्रबंध निदेशक व अन्य अधिकारियों पर दबाव बनाते हुए कंपनियों का बकाया भुगतान करने से रोका। महेश का कहना है कि लोकायुक्त ने अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को भी सौंपा गया है।UTTAR PRADESH NEWS
चश्मे की दुकान वाले को दिया फायर फाइटिंग का काम
महेश चंद्र का आरोप है कि तत्कालीन अपर मुख्य सचिव ने अपनी चहेती कंपनियों लखनऊ ऑप्टिकल, सरस्वती इंटरनेशनल और कंसर्न मेडिकल को करोड़ों रुपये के काम दिए। इसमें से लखनऊ ऑप्टिकल चश्मे की दुकान चलाती है, जो फायर फाइटिंग के काम में दक्ष नहीं थी। उन्होंने इसकी शिकायत राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, लोकायुक्त आदि से की थी।UTTAR PRADESH NEWS
विकास कार्य की बैठक में डीएम विशाख जी सख्त
KANPUR NEWS : बिरहाना रोड में नकली दवा की सूचना पर छापा
मेन रोड में व्यापारी पर ताबडतोड फायरिंग कर लूट
लाइसेंस लेना होगा स्पा और मसाज सेंटरों को तेल-दवा के लिए
भाजपा मिशन 2024, मिस्ड कॉल से महासंपर्क अभियान
दीपावली में 82 नमूने लिए 40 फेल, महीनों बाद आई रिपोर्ट