UTTAR PRADESH NEWS : Food Security Act (खाद्य सुरक्षा अधिनियम) के तहत राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए शासन ने बड़ा कदम उठाया है। Ration card में जितने भी नाम दर्ज होंगे, उन सभी को एक बार मशीन में अंगूठा लगाना होगा।
मकान में भीषण आग, 2 बच्चियों की जिंदा जलकर मौत
4 दिनों तक भीषण गर्मी, 15 जून तक लू का रेड अलर्ट
मोदी 3.0 में किसे मिला कौन-सा मंत्रालय? देखें पूरी लिस्ट
जो अंगूठा नहीं लगाएगा, उसके हिस्से का राशन नहीं दिया जाएगा। यह प्रक्रिया इस बार या अगले माह राशन वितरण के दौरान पूरी करनी होगी। Kanpur District Supply Officer राकेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। कार्डधारकों को सभी यूनिट के साथ कोटेदार के यहां पहुंचकर मशीन में अंगूठा लगाना होगा। जिस सदस्य का अंगूठा नहीं लगेगा, उसका राशन कार्ड से नाम काट दिया जाएगा।
अंगूठा लगाकर होगा सत्यापन
KANPUR में वर्तमान में 8 लाख 23 हजार राशन कार्ड धारक हैं। इसमें से 63,165 अंत्योदय कार्ड धारक हैं। वर्तमान में राशन वितरण प्रक्रिया चल रही है। विभाग की ओर से कोटेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि राशन वितरण के साथ ही कार्ड के सभी यूनिटों का अंगूठा लगवाकर सत्यापन करा लें कि जितने नाम दर्ज हैं, वे वास्तव में हैं या नहीं।
इन दिन भूलकर भी न करें तुलसी की पूजा, वरना…
गुलाब के फूल से करें ये आसान उपाय
कोई नहीं है तो उसका नाम हटाया जाएगा या किसी का नाम जुड़ना हो तो जोड़ा जाए। ई-केवाईसी के लिए किसी साइबर कैफे में नहीं जाना होगा, सरकारी राशन की दुकान पर ही मशीन से KYC हो जाएगी।