UTTAR PRADESH NEWS: लखनऊ शहर में चल रही विकास योजनाओं और सरकारी कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी विशाख जी (DM Vishakh ji) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। UTTAR PRADESH NEWS
प्रयागराज में गंगा–यमुना का पानी स्नान लायक नहीं
इस दौरान मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल पर दर्ज योजनाओं की स्थिति पर चर्चा हुई और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान बैंकों के जोनल हेड और उप महाप्रबंधकों के साथ भी सीडी रेशियो (क्रेडिट-डिपॉजिट अनुपात) बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। जिन बैंकों का सीडी रेशियो सरकार के तय मानकों से कम है, उन्हें आने वाले 45 दिनों में इसमें सुधार करने के निर्देश दिए गए।
तहसीलदार, कानूनगो और लेखपाल समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर
एक ही फ्रिज में रखे मिले वेज-नॉनवेज फूड, एक्सपायर्ड फूड रखने वाला होटल सील
जिलाधिकारी के प्रमुख निर्देश
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
ग्राम पंचायत सहायकों की उपस्थिति सुबह 10 बजे अनिवार्य की जाए और उन्हें फैमिली आईडी कार्ड और किसान पंजीकरण का लक्ष्य दिया जाए।
फैमिली आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।
विभागीय अधिकारी लगातार समीक्षा करें ताकि योजनाओं की प्रगति प्रभावित न हो।
रोक के बाद भी बुलडोजर कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट नाराज
‘अधिकारी ध्यान दें, डीएम के निरीक्षण का इंतजार न करें
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 24 फरवरी को ब्लॉक स्तर पर सामूहिक विवाह के लिए तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए।
जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण परियोजनाओं की रोड कटिंग को जल्द सुधारने के निर्देश जल निगम को दिए गए।
छात्रवृत्ति योजनाओं की दैनिक समीक्षा करने के निर्देश समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को दिए गए।
अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति योजना में लापरवाही पर संबंधित अधिकारी का वेतन रोका गया और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
भगदड़ के बाद रेलवे प्रशासन का बड़ा फैसला
महाकुंभ- संगम स्टेशन 26 फरवरी तक बंद