UTTAR PRADESH News : वाराणसी (Varanasi) के रमना गांव की 40 कुंआरी लड़कियों को दिवाली पर गर्भवती महिलाओं के मैसेज मिल गए। इससे हड़कंप मच गया। इस मामले ने तूल पकड़ा तो सीडीओ ने डीपीआरओ को जांच सौंप दी। UTTAR PRADESH News
फिलहाल सीडीओ ने इस गलती माना है। उन्होंने कहा – सभी कुंआरी लड़कियों का डाटा उस पोर्टल से डिलीट करवा दिया गया है। यह मानवीय चूक है पर गलती है। UTTAR PRADESH News
KANPUR एकता हत्याकांड के बाद यूपी महिला आयोग का बड़ा फैसला
हत्यारोपी जिम ट्रेनर की बाइक DM आवास के पास में मिली
दिवाली पर बाल विकास मंत्रालय से आया मैसेज
सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया- वाराणसी के रमना गांव से यह शिकायत प्राप्त हुई थी कि रमना गांव की 40 कुंआरी लड़कियों का पंजीकरण गर्भवती महिलाओं के पोर्टल पर हो गया है। जिसके बाद उन्हें दिवाली पर एक बाल विकास मंत्रालय से मैसेज मिला है। इसकी हमने जांच की तो पता चला की आगनबाड़ी कार्यकत्री गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों में पुष्टाहार का वितरण करती है और वही सबका नाम पोर्टल पर चढ़ाती हैं।
यहां हुई गलती
सीडीओ ने बताया- रमना की आगनबाड़ी कार्यकत्री बीएलओ भी है। इस समय समरी रिवीजन का काम चल रहा है। जिसमें घर-घर जाकर 18 साल से अधिक आयु के युवक-युवती का आधार इकठ्ठा कर उनका फॉर्म 6 भरवाकर उनके नाम वोटर लिस्ट में एड कर रहीं और उनकी वोटर आईडी बनवा रही हैं। इसी दौरान इकट्ठा फ़ार्म और गर्भवती महिलाओं के मिलने से यह दिक्कत आयी और आधार चेंज होने से पोर्टल पर नाम भरा गया। जिन्हें आगनबाड़ी कार्यकत्री ने डिलीट कर दिया है।
डीएम साहब, शराब के ठेके क्या धार्मिक स्थल, स्कूलों के पास खुल सकते हैं?
गलती हुई है, जांच जारी
सीडीओ ने बोला- गलती तो हुई है। ऐसे में हमने सबसे पहले यह जांचा कि कहीं आगनबाड़ी कार्यकत्री ने इन कुंआरी लड़कियों को पुष्टाहार तो नहीं बांटा। जांच में यह बात सामने नहीं आयी है। उसके बावजूद डीपीआरओ से जांच करवाई जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी
अब जानिए क्या मैसेज आया रमना गांव की लड़कियों को और प्रधान आरती पटेल ने कहां शिकायत की…
दिवाली पर आया 40 कुंआरी लड़कियों को मैसेज
वाराणसी के गंगा तट के पास स्थित रमना गांव की 40 कुंआरी लड़कियों के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा था- ‘पोषण ट्रैकर में आप का स्वागत है। एक स्तनपान कराने वाली मां के रूप में आप हॉटकुक्ड मील या राशन, परामर्श, बाल स्वास्थ्य निगरानी और ग्रहभ्रमण के माध्यम से स्तनपान जैसी सेवाओं का लाभ आगनबाड़ी केंद्र की सहायता से उठा सकती हैं।
मैसेज आने पर मचा हड़कंप
ग्राम प्रधान रमना आरती पटेल ने बताया- इस मामले की शिकायत जब मुझसे हुई तो मैंने आगनबाड़ी कार्यकत्री से इस बारे जानकारी चाही तो उसने गलत व्यवहार किया। इसके बाद मैंने डीएम से लिखित शिकायत की। इस पर संज्ञान लिया गया है और अब आगनबाड़ी कार्यकत्री की जांच चल रही है।