UTTAR PRADESH NEWS : दवाओं के नमूनों की जांच में गड़बड़ी और लापरवाही करने वाले कई क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसमें अलीगढ़ की फर्म द्वारा निर्मित ज्वाला दाद औषधि नकली पाए जाने सहित अन्य मामले शामिल हैं। UTTAR PRADESH NEWS
भाजपा खेमे में हडकंप -प्रकाश शर्मा ने लिया नामांकन पत्र
चुनाव संबंधित शिकायत करनी है तो इन नंबरों पर मैसेज कर सकते हैं
गड़बड़ी के आरोप में उन्हें एडवर्स एंट्री यानी प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। इसमें सीतापुर, कानपुर, गाजियाबाद के क्षेत्रीय अधिकारी शामिल हैं। आयुष विभाग की प्रमुख सचिव लीना जौहरी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। निदेशक आयुर्वेद डा.पीसी सक्सेना ने बताया कि कानपुर के डा. बृजेश कटियार व गाजियाबाद के डा. अशोक राना को भी प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।
आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेदिक औषधियों के नमूने लेकर उनकी राजकीय विश्लेषक, औषधि परीक्षण प्रयोगशाला लखनऊ को जांच के लिए भेजा गया था। ऐसे मामलों की पिछले दिनों प्रमुख सचिव आयुष द्वारा समीक्षा की गई थी।
पवन कल्याण ने लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन
CYBER FRAUD : साइबर फ्रॉड का नया तरीका
समीक्षा में सामने आया कि ज्वाला आयुर्वेद भवन अलीगढ़ द्वारा निर्मित ज्वाला दाद औषधि का सैंपल स्टेट लैब को जांच के लिए भेजा गया था। जांच में वह नकली पाई गई थी। इस संबंध में सीतापुर के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. सुरेश कुमार सचान द्वारा ज्वाला दाद औषधि के खिलाफ कार्यवाही करते हुए इसकी बिक्री कार्रवाई के संबंध में अलीगढ़ के क्षेत्रीय अधिकारी को कोइ जानकारी ही नहीं दी गई।
ऐसे में प्रथम दृष्टया उन्हें फर्म को लाभ पहुंचाने का दोषी पाया गया। उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।
SUPREME COURT ON PATANJALI AYURVEDA
मतदाताओं के घर निमंत्रण लेकर पहुंचे एसीएम-1 राजेश कुमार
LOK SABHA ELECTION 2024 VOTING