UTTAR PRADESH NEWS : लोकसभा चुनाव नतीजों के साइड इफेक्ट दिखने लगे हैं. यूपी में बीजेपी (BJP) का प्रदर्शन खराब रहा. पार्टी को इस बार 29 सीटों का नुकसान हुआ. UTTAR PRADESH NEWS
International News : महिलाओं के खुले में बोलने पर रोक लगाई
BJP सांसद कंगना रनौत को भाजपा की चेतावनी
सरकार के कामकाज का प्रचार प्रभावी तरीके से करने के लिए सोशल मीडिया पॉलिसी तैयार की गई है. जिसमें सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को हर महीने 8 से 2 लाख रुपये तक मिल सकते हैं.
यूपी की कैबिनेट ने आज सोशल मीडिया पॉलिसी को पास कर दिया. कैबिनेट की मीटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इसका जिक्र नहीं हुआ, लेकिन सरकार ने इसे पास कर दिया है. X, यू ट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम के इंफ्यूलेसर को फॉलोअर्स की संख्या के हिसाब से हर महीने पैसे मिला करेंगे. बस शर्त ये है कि उन्हें यूपी सरकार का प्रचार प्रसार करना पड़ेगा. उन्हें सूचना विभाग में रजिस्ट्रेशन भी कराना पड़ेगा. अगर कभी यूपी सरकार को लगा कि कंटेंट अभद्र, अश्लील और राष्ट्र विरोधी है तो उन पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.
Remo D’Souza News : बॉलीवुड कोरियोग्राफर को बड़ा झटका
हाईकोर्ट घाटों पर नहाती महिलाओं के वीडियो बनाने पर नाराज
सरकार ने अलग-अलग सोशल मीडिया के लिए बनाई कैटेगरी
X, फेसबुक और इंस्टाग्राम के इंफ्लूएंसर के लिए एक जैसी कैटेगरी बनाई गई है. इनके चार अलग अलग ग्रूप बनाए गए हैं. फॉलोवर के हिसाब से उन्हें हर महीने 5, 4, 3 और 2 लाख रुपए मिलेंगे. यूट्यूब वालों के लिए अलग तरीके से चार कैटेगरी बनाई गई है. इन्हें 8, 7,6 और 4 लाख रुपये हर महीने देने की योजना है. यूपी से पहले राजस्थान में भी इस तरह की पॉलिसी आई थी. तब अशोक गहलोत वहां के मुख्यमंत्री थे. हालांकि, अब वहा सरकार बदल चुकी है और बीजेपी के भजनलाल मुख्यमंत्री हैं.
‘पैरासिटामोल और…156 FDC दवाएं BAN
SC/ST एक्ट तभी लगेगा जब अपमान में जाति का जिक्र
चुनाव के बाद सोशल मीडिया पर फोकस बढ़ा है
लोकसभा चुनाव परिणाम (Lok Sabha Election Results) के बाद बीजेपी सोशल मीडिया के प्रभाव को लेकर गंभीर हो गई है. चुनाव के बाद हुई बैठकों में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जमीन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने के लिए कहा गया है. पार्टी हाईकमान का निर्देश है कि नेता सोशल मीडिया पर सरकार की योजनाओं का बढ़-चढ़कर प्रचार और प्रसरा करें.
अनिल अंबानी शेयर बाजार से 5 साल के लिए बैन
पिज्जा हट पर खाद्य विभाग का छापा, पनीर और चिकन के लिए नमूने
बाजार में अब नहीं बिकेगा A1 और A2 के नाम से दूध, घी और मक्खन