UTTAR PRADESH NEWS : YOGI सरकार ने तहसीलों में SDM और तहसीलदारों को अब तहसील में निवास करने का आदेश जारी किया है।
जिससे की SDM एवं तहसीलदार ज्यादा से ज्यादा समय अपनी तहसील में बिताएं और जनता की समस्याओं को सुनकर निर्धारित समय सीमा के अंदर उसका निराकरण करने का प्रयास करें। इससे न सिर्फ अधिकारियों की, बल्कि सरकार की छवि में भी सुधार होगा।
KANPUR NEWS : होटल में ठेकेदार की न्यूड लाश मिली
यूपीएसआईडीसी टॉप 10 बकाएदारों में
मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की और से सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
UTTAR PRADESH IAS-PCS TRANSFER
7 दिन के अंदर इसका सर्टिफिकेट उपलब्ध कराएंगे
मुख्य सचिव की ओर से मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को जो निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुसार जनसमस्याओं का समय से निराकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार की गुड गवर्नेंस की प्रतिबद्धता के लिए यह आवश्यक है कि तहसील स्तरीय प्रशासन पूरी सजगता व तत्परता से काम करें। इस निर्देश और पर्यवेक्षण को सशक्त बनाने के लिए यह आवश्यक है कि संबंधित तहसीलदार एवं उपजिलाधिकारी जिस तहसील में तैनात हैं, वहीं निवास करें।
नेपाल के काठमांडू में प्लेन क्रैश,18 की मौत
जानिए क्या है TABLE-TOP RUNWAYS, भारत में कितने हैं ऐसे रनवे…
तहसील राजस्व प्रशासन के अंतर्गत सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी तरह हो, यह सुनिश्चित करना संबंधित जिलाधिकारी व मंडलायुक्त का प्राथमिक दायित्व है। संबंधित जिलाधिकारी व मंडलायुक्त यह सुनिश्चित करेंगे कि संबंधित तहसीलदार व उपजिलाधिकारी जिस तहसील में तैनात किए गए हैं, वहीं निवास करें।
सभी जिलाधिकारी ईमेल आईडी पर 7 दिन के अंदर इसका सर्टिफिकेट उपलब्ध कराएंगे कि संबंधित मंडलायुक्त एवं शासन स्तर से इस विषय का आकस्मिक निरीक्षण व जांच भी की जाएगी। संबंधित तहसीलदार व उपजिलाधिकारी यदि तहसील में निवासरत नहीं पाए गए तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित जिलाधिकारी का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।