UTTAR PRADESH NEWS : लखनऊ के चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) (अमौसी) एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव लीक हुआ है। Lucknow Airport टर्मिनल 3 पर लखनऊ से गुवाहाटी जा रहे विमान में एक बॉक्स में कैंसर की दवाएं भेजी जा रही थीं।
16 ट्रेनें रद्द, 10 ट्रेनों के रूट बदले गए, देखिए ट्रेनों की लिस्ट
कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 25 डिब्बे पटरी से उतरे
लगेज स्कैनर से जांच के दौरान बीप सुनाई दी। कैंसर की दवा का बॉक्स खोल दिया गया। उसको सुरक्षित करने में जिस रेडियो एक्टिव मटेरियल का इस्तेमाल होता है वो लीक हो गया। 2 कर्मचारी बेहोश हो गए। 1.5 किमी का एरिया खाली कराया गया। लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है।
KANPUR डीएम के पेशकार से हजारों की ठगी
मौके पर यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। टर्मिनल 3 खाली कराकर सीआईएसएफ और एनडीआरएफ को सौंप दिया गया है। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने कैंसर की दवा से इसके लीक होने की पुष्टि की है। दो कमर्मियों को आइसोलेट किया गया है।
खराब मिठाई खाने से महिला जज की तबीयत बिगडी
ठग्गू के लड्डू के निर्माण स्थल पर मिली गंदगी
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, लखनऊ से गुवाहाटी की उड़ान जा रही थी। उसी दौरान एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर स्कैनिंग के दौरान मशीन से बीप की आवाज आने लगी। इस बॉक्स में कैंसर रोधी दवाएं लकड़ी के बॉक्स में पैक थी।
इसमें Radioactiveएलिमेंट होता है। जैसे ही कर्मचारियों ने बॉक्स खोला तेजी से गैस निकली। इससे 2 कर्मचारी बेहोश हो गए। कर्मचारियों के बेहोश होते ही वहां भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर दौड़ने लगे। तुरंत इलाके को खाली कराया गया।
एडवाइजरी जारी, कहा- उस एरिया में न जाएं
एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा- टर्मिनल-3 के पास कारगो से गैस लीकेज की सूचना मिली है। 3 फायर सर्विस, NDRF, SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है। सभी टीम काम कर रही है। कुछ दवाओं के बॉक्स से फ्लोरीन गैस लीक हुई है। इस घटना पर टीम नजर रखे हुए है। एहतियात के तौर पर एडवाइजरी जारी की गई है कि उस एरिया में न जाएं। एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित नहीं है।
एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया- एयरपोर्ट के कारगो डिपार्टमेंट में हर दिन फ्लोरिन आती-जाती रहती है। आज मात्रा ज्यादा होने की वजह से मशीन ने डिटेक्ट किया और अलार्म बजने लगा। फिलहाल, एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य है।