Uttar Pradesh news: SGPGI लखनऊ के निदेशक प्रो.आरके धीमन (Prof. RK Dhiman) को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) की हाईलेवल टीम में जगह मिली हैं। Uttar Pradesh news
पोस्टमास्टर को रिवॉल्वर दिखाने वाले का लाइसेंस DM COURT ने किया निरस्त
1984 Sikh Riot: सिख दंगा केस में सज्जन कुमार दोषी करार
उन्हें रेगुलेशन ऑफ मेडिकल क्वालिफिकेशन (Regulation of Medical Qualification) के तहत पीजी मेडिकल की मान्यता देने के लिए बनी 6 लोगों की समिति में शामिल किया गया। बड़ी बात ये हैं कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से अकेले प्रो.आरके धीमन को जगह मिली है।
इन दिग्गजों को मिली जगह..
डॉ.शिव कुमार सरीन, चांसलर, आईएलबीएस, दिल्ली।
प्रोफेसर आरके धीमन, निदेशक, SGPGI, लखनऊ।
डॉ. विजयेंद्र कुमार, एचओडी, पीडियाट्रिक सर्जरी, आईजीआईएमएस, पटना।
डॉ. के. सेंथिल, प्रोफेसर, जनरल मेडिसिन, सरकारी मेडिकल कॉलेज, मदुरई।
डॉ. मोहम्मद कुन्नुमल, वीसी, केरल यूनिवर्सिटी।
डॉ. कैलाश एस शर्मा, निदेशक (शैक्षणिक), टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई।
फ्रीबीज पर नाराजगी जाहिर कर की ये टिप्पणि
30 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज, सुबह से निकली तेज धूप
मान्यता के लिए मांगे गए आवेदन
पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल शिक्षा बोर्ड ने उन मेडिकल संस्थानों से नई PG मेडिकल योग्यताएं शामिल करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जो स्नातक और स्नातकोत्तर या सुपर स्पेशलिटी मेडिकल योग्यता प्रदान कर रहे हैं, जो पहले से ही सूची में शामिल नहीं है।
तख्त नहीं दिया तो बेलीपार थाने लाकर दुकानदार को जमकर पीटा
रणवीर इलाहाबादिया की फिर बढ़ीं मुश्किलें, YouTube ने लिया एक्शन