UTTAR PRADESH NEWS : KANPUR के उद्योगपति शुद्ध प्लस (Shuddh Plus) पान मसाला के मालिक को तीन अलग-अलग नंबरों से फोन किर रंगदारी मांगी गई।
KANPUR CRIME NEWS: 12वीं की छात्रा की रेप के बाद हत्या
धमकी दी गई कि व्यापार चलाना है तो जितना पैसा मांगा जाए दे दो। उद्योगपति ने कोहना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उद्योगपति से रंगदारी मांगने की घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस ने तीनों फोन नंबरों को सर्विलांस पर लगा दिया है।
KANPUR DCP सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि अब तक की जांच में यह जानकारी मिली है कि फोन गोरखपुर से किया गया था। वहां भी इनकी फैक्ट्री है। इस मामले में कुछ और तथ्य भी सामने आए हैं। सभी की जांच कराई जा रही है। हमारी टीम लगी है। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
जो मोबाइल नंबर मैं दे रहा हूं, उस पर संपर्क करों
KANPUR के पार्वती बागला रोड निवासी दीपक खेमका शुद्ध प्लस पान मसाला प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के मालिक हैं। गुरुवार की सुबह 9:25 बजे वह घर से फैक्ट्री जा रहे थे उसी दौरान उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि अगर आपको व्यापार ठीक से करना है और सुरक्षित रहना है तो जो मोबाइल नंबर मैं दे रहा हूं, उस पर संपर्क करों। इसके बाद ही दूसरा फोन नंबर दिया। साथ ही उनसे कहा कि इस पर बात करो और जैसा वह कहें वैसा करना।
दीपक खेमका ने उस नंबर पर फोन नहीं किया तो दो से तीन बार इसी नंबर से फिर काल आयी। जिसके बाद उन्होंने रुपये देने से इंकार कर दिया। इसके बाद तीसरे मोबाइल नंबर से सुबह लगभग 11:30 बजे फिर से फोन आया। इस बार उन्हें धमकी दी गई कि रुपये देने से मना करके अच्छा नहीं किया। इसके बाद उन्होंने कोहना थाने में मुकदमा दर्ज कराया। हालांकि पुलिस के मुताबिक उद्योगपति को फोन करने वाला उनका ही पुराना कर्मचारी है। जिसे कुछ समय पहले उन्होंने निकाल दिया था। फिलहाल जिन नंबरों से धमकी दी गई है, वह बंद जा रहे हैं।