UTTAR PRADESH NEWS : रायबरेली में सुबह करीब 11 बजे NH-232 पर सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
लालगंज से रायबरेली की तरफ जा रहे टेंपो में डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टेंपो में 12 लोग सवार थे। घटना लालगंज के मधुकरपुर गांव की है।
एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। डंपर महोबा की ओर जा रहा था। रॉन्ग साइड में आकर ऑटो से टकरा गया। ऑटो सवार में 12 लोग थे। घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें रायबरेली रेफर कर दिया गया है।
अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त
CHC लालगंज के अधीक्षक डॉ. अमल पटेल ने बताया कि मृतकों में चार लोग शामिल हैं, जबकि सात लोग घायल अवस्था में पहुंचे थे। घायलों में से एक गंभीर हालत में मरीज को इलाज के लिए एम्स रेफर किया गया है, जबकि बाकी छह घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना में शामिल डंपर के ड्राइवर का नाम रजनीश उर्फ मोनू बताया गया है। हालांकि, अन्य मृतकों और घायलों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। accident news,