UTTAR PRADESH NEWS : पांच पीसीएस अधिकारियों ( PCS officers Transfer) शासन ने बुधवार रात को के ट्रांसफर कर दिए। कानपुर नगर के अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) राजेश कुमार-पंचम का इसी पद पर चंदौली ट्रांसफर किया गया है।
Gorakhpur Crime News: चलती थार पर फायरिंग, एक्सप्रेस-वे पर वारदात
प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी को ADM (वि.रा.) कानपुर नगर के पद पर भेजा गया है।
IAS officers Transfer: 11 सीनियर IAS अफसरों के ट्रांसफर
प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अपर जिलाधिकारी संजीव ओझा को आजमगढ़ का मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया है। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) महाराजगंज विधेश को उन्नाव के अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति) की जिम्मेदारी दी गई है। प्रयागराज के उपजिलाधिकारी सुदामा वर्मा को मेरठ का अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) बनाया गया है। PCS officers Transfer