UTTAR PRADESH NEWS : विधानसभा की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। हालांकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उपचुनाव को एक हफ्ते के लिए टालने की अपील की है।
अगले महीने 13 नवंबर को चुनाव तारीख ऐलान के बाद भाजपा ने तारीख बढ़ाते हुए 20 नवंबर को मतदान कराए जाने की अपील की है। भाजपा ने इस कदम के पीछे कारण का जिक्र भी किया है।
Supreme Court : ‘न्याय की देवी’ की मूर्ति में दिखे ये बदलाव
BJP यूपी ने चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा है कि उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर कर दी जाए। चिट्ठी में लिखा है कि यूपी में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर्व और पूजा का धार्मिक महत्व है। 15 नवंबर 2024 को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व है और बडी संख्या में लोग कार्तिक पूर्णिमा के स्नान और पूजा करने के लिए जाते हैं।
इसके साथ ही कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और प्रयागराज में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला में शामिल होने के लिए लोग 3-4 दिन पहले ही चले जाते हैं। कार्तिक पूर्णिमा के कारण बहुसंख्या मतदाता वोटिंग से वंचित हो जाएंगे और आयोग का भी मानना है कि प्रत्येक मतदाता का शत-प्रतिशत मतदान कराया जाए। ऐसी स्थिति में शत-प्रतिशत मतदान संभव नहीं है। इसलिए उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर के स्थान पर 20 नवंबर कर दिया जाए।
91 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार टीम इंडिया घर में शर्मसार
इस बीच बीजेपी के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल का एक डेलिगेशन राज्य के मुख्य निर्वाचन आयोग पहुंच गया। रालोद नेताओं ने भ 13 नवंबर को मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख को बढ़ाने की मांग की है। प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि हमने मुख्य निर्वाचन आयोग से मिल कर मीरापुर सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख को बढ़ाने की मांग की है। 13 नवंबर को गंगा स्नान है ऐसे में वहां की जनता, गंगा स्नान के कार्यक्रम में व्यस्त रहेगी।
अशोक, गोल्डी समेत कई मसाला कंपनियों ने वापस मंगवाए कीटनाशनक मसाले
FULL NEWS : ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
गौरतलब है कि मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर उपचुनाव की तारीफ आ गई है।