UTTAR PRADESH POLICE : कानपुर में हरबंश मोहाल थाने में तैनात रहे दरोगा सचिन मोरार ने फेसबुक से बिठूर की रहने वाली एक लड़की से चैटिंग शुरू की । फिर युवती से शादी का झांसा देकर 10 महीने तक शारीरिक संबंध बनाया।
हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी-जज बने रहने लायक नहीं बांदा CJM
KANPUR आईआईटी के पूर्व छात्र को उम्रकैद की सजा
युवती जब शादी का दबाव डालने लगी, तो जान से मारने की धमकी दी। युवती ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार (Police Commissioner Akhil Kumar) के सामने पेश होकर पूरे मामले की जानकारी दी। हरबंश मोहाल थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद आरोपी दरोगा सचिन कुमार मोरल और धमकी देने वाली महिला के खिलाफ रेप और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
बिठूर में रहने वाली युवती ने बताया-पुलिस लाइन में तैनात दरोगा सचिन कुमार मोरल ने शादी का झांसा देकर उससे दोस्ती की थी। इसके बाद उसे हरबंशमोहाल के लोकमोहाल तिलियाना घंटाघर पर अपने कमरे में ले जाकर रेप किया। कहा-तुम मेरी ही घर की बहू बनोगी। KANPUR NEWS
अचानक बिगड़ी शाहरुख खान की तबीयत, अस्पताल में कराया भर्ती
इसी दौरान लड़की को पता चला कि दारोगा सचिन का किसी एक और लड़की से प्रेम संबंध है तो उसने इसका विरोध शुरू किया. उसके विरोध करने से दारोगा ने उसको अपने घर से भगा दिया. उसने कहा कि मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा. दूसरी लड़की से शादी करूंगा. लड़की ने इसकी शिकायत तत्कालीन पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार से की. मामले की गंभीरता देखते हुए कमिश्नर ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज करने की आदेश दिए थे, लेकिन दारोगा ने अपने ही थाने में थानेदार से सेटिंग करके रिपोर्ट के आदेश को दबवा दिया.
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निकाला
शिक्षिका ने डिग्री कॉलेज प्राचार्य पर प्रताड़ना का लगाया आरोप
फिर लड़की को धमका कर चुप करा दिया. इसके बाद कमिश्नर का ट्रांसफर हो गया तो नए कमिश्नर अखिल कुमार आ गए. लड़की अपनी शिकायत लेकर उनके सामने पेश हुई तो उन्होंने दारोगा को तुरंत लाइन हाजिर करते हुए थानेदार को रिपोर्ट लिखने का आदेश दिया, लेकिन थाने में अपनी सेटिंग के चलते दारोगा सचिन इस बार भी रिपोर्ट दर्ज नहीं होने दी.
इस पर लड़की तीसरी बार Police Commissioner Akhil Kumar के सामने पेश हुई. इस पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराई और थाना पुलिस से जवाब तलब भी कर लिया. आखिर रिपोर्ट लिखने में इतनी देरी क्यों हुई. इस दौरान दारोगा सचिन को हरबंस मुहल से लाइन हाजिर करके पुलिस लाइन में ट्रांसफर कर दिया गया.