UTTAR PRADESH POLICE NEWS : BJP प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी (BJP state spokesperson Rakesh Tripathi) ने लखनऊ पुलिस (LUCKNOW POLICE) ने अपमानित करने का आरोप लगाया है।
TRANSFER OF THREE IAS OFFICERS IN UP
उन्होंने DCP TRAFFIC को दी गई लिखित शिकायत में लखनऊ पुलिस के सब-इंस्पेक्टर पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। Rakesh Tripathi त्रिपाठी की शिकायत पर उपनिरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया है। भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी का आरोप है कि लखनऊ POLICE ने उन्हें परिवार के सामने अपमानित किया। उनकी गाड़ी रोककर तलाशी ली गई, हूटर और बत्ती चेक की गई। उन्होंने परिचय दिया लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी।
बता दें कि राकेश त्रिपाठी ने बीजेपी का झंडा अपनी गाड़ी से उतार दिया है। डीजीपी को की गई शिकायत में राकेश त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि वह अपने परिवार के साथ श्रीनगर से लौटे थे। एयरपोर्ट से घर आते समय जैसे से ही वह शहीद पथ की ओर बढ़े, सब-इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने उनकी गाड़ी रोक दी और तलाशी लेने लगे।
बंदी की मौत पर बवाल, सीओ-सिटी मजिस्ट्रेट ने भागकर बचाई जान
राकेश त्रिपाठी ने अपनी शिकायत में कहा, ‘SI आशुतोष त्रिपाठी ने मेरे और परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया। इस अकस्मात हुई घटना से मेरे मान-सम्मान को ठेस पहुंची है’। भाजपा प्रवक्ता ने डीजीपी से एसआई के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध किया। राकेश त्रिपाठी की शिकायत पर उपनिरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
जानें, भगवान जगन्नाथ के रथ में होते हैं इतने पहिए
कृष्णानगर क्षेत्र प्रभारी टीएसआई आशुतोष त्रिपाठी द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी तथा उनके परिवार से अभद्रता करनें की शिकायत प्राप्त हुई। आरोप प्रथम दृष्टया सत्य पाये जानें पर पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा टीएसआई आशुतोष त्रिपाठी को निलंबित करते हुए उनके विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं…, यातायात पुलिस. लखनऊ।