RAHUL PANDEY
Uttar Pradesh
फतेहपुर के गाजीपुर और बकेवर थानाअंतर्गत शराब (alcohol) पीने के बाद 5 लोगों की हालत बिगड़ने का मामला सामने आया है। गाजीपुर के भौली गांव में दो लोगों की मौत और दो लोगों की हालत बिगड़ी है। भौली गांव के दंगल मौर्या पुत्र कामता मौर्या का पीएम आवास योजना के तहत कॉलोनी निर्माण हो रहा है।
शराब में मिलावट, चेक करेगी 11 टीमें NIA SHARMA की ब्लैक ड्रेस में बोल्ड PICS #KANPURNEWS : पुलिस ने पूछा कितनी दफा हुआ रेप, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड UTTAR PRADESH: 8000 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी में आरोपी उदय देसाई, राहुल कोठारी से CBI की पूछताछ
कॉलोनी की स्लैब डालने के लिए 10 फरवरी की रात गांव के भोला पासवान (40), मोती (60), शत्रुघ्न (45), रामराज (40) मजदूरी में लगे थे। इन सभी की गुरुवार सुबह हालत बिगड़ी। उन लोगों को पास के अस्पताल और नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां भोला की रात को मौत हो गई।
BJP प्रदेश कार्यसमिति का गठन, कानपुर से इतने नेताओं को मिली जगह BREAKING: छह राज्यों में बढे कोरोना केस, इस शहर में 21 तक मार्च लगा लॉकडाउन #BEAUTY : घर में बनने वाले आंवले के इन फेस पैक्स से पाएं खूबसूरत और बेदाग त्वचा
वही सुबह हालत बिगड़ने पर मोती को डॉक्टर ने रेफर कर किया। जिला अस्पताल में मोती को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। शत्रुघ्न और रामराज भर्ती हैं। मोती के भाई हीरालाल ने बताया यह लोग सुकेती देसी ठेके से शराब लेकर आए थे और रात को पी थी। जिसके बाद में हालत बिगड़ी है।
राज्य में चुनाव आयुक्त नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
BJP प्रदेश कार्यसमिति का गठन, कानपुर से इतने नेताओं को मिली जगह
हाईकोर्ट ने थानों में महिला शौचालय बनाने को लेकर गृह सचिव से मांगा हलफनामा