Uttar Pradesh Weather News: यूपी में अब हाड़ कंपाने ठंड पड़ रही है। 51 जिलों में कोहरा छाया हुआ है। वाराणसी समेत कई जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच गई है। ठंड के चलते पिछले 24 घंटे में 10 की जान गई है। Uttar Pradesh Weather News
46 जिलों में बर्फीली हवाएं, 15 की मौत, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली, बिहार और बंगाल में भूकंप के झटके, नेपाल में 7.1 तीव्रता का जोरदार भूकंप
200 ट्रेनें लेट रहीं (200 trains were delayed)
कोहरे के चलते 13 फ्लाइट्स वाराणसी एयरपोर्ट पर देरी से आईं। ट्रेन पर भी असर देखने को मिला। कानपुर-वाराणसी रेलवे स्टेशन आने वाली करीब 200 ट्रेनें 12 घंटे तक लेट रहीं।
मौसम विभाग ने आज 40 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को फतेहपुर सबसे ठंडा जिला रहा। तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है- 9 जनवरी तक कोल्ड-डे जैसी कंडीशन बन रही है। 11 जनवरी से बारिश हो सकती है। 20 जनवरी तक हालात ऐसे ही रहेंगे।
8वीं तक के स्कूल 11 तक बंद, DM ने स्कूलों को लेकर जारी किए सख्त निर्देश
अगले 3 दिनों तक मौसम का अनुमान
8 जनवरी- बारिश की संभावना नहीं है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी में घना कोहरा छाया रहेगा। दोपहर में धूप खिलेगी। तेज हवाओं से गलन बरकरार रहेगी।
9 जनवरी- बादल छाए रहेंगे। कोहरा छाया रहेगा। विजिबिलिटी 100 से 200 मीटर रहेगी। कोल्ड-वेव भी चलेगी।
10 जनवरी- सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहेगा। सर्द हवाएं चलेंगी। विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर रिकॉर्ड की जाएगी।
सर्दियों में दूध में डालकर पी लें ये बीज…
प्रयागराज में बूंदाबांदी (drizzle in prayagraj)
प्रयागराज में आज सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई है। आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं। अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.4 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
लखनऊ में एक हफ्ते बाद कोहरा छंट गया, लेकिन गलन बरकरार है। शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। बर्फीली हवाओं से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग का मानना है कि आज दिन में कहीं कहीं बादल छाए रहेंगे। हल्की धूप भी निकलेगी।
बर्फीली हवाओं से बढ़ी गलन (Melting increased due to icy winds)
मौसम विशेषज्ञ डॉ. SN सुनील पांडेय ने बताया कि जमीन की सतह से 6 किमी. ऊपर बह रहीं जेट स्ट्रीम हवाओं ने गलन पैदा कर दी है।
पहाड़ों जैसी ठंड का एहसास हो रहा है। ये अभी 20 जनवरी तक चलने का अनुमान है। फिलहाल, अगले 3 दिनों तक सीवियर कोल्ड-डे की स्थितियां बनी हुई हैं।
HMPV Virus: चीनी वायरस का भारत में मिला पहला केस, तेजी से फैल रहे, 8 महीने का बच्चा संक्रमित
शीतलहर हमारे शरीर के लिए कितनी खतरनाक? (How dangerous is cold wave for our body?)
KGMU लखनऊ के डॉ. सत्येंद्र कुमार सोनकर बताते हैं कि शीतलहर हमारे स्वास्थ्य को कई तरह से प्रभावित करती है। ये हमारे हार्ट के साथ न्यूरोलॉजिकल हेल्थ पर भी प्रभाव डालती है।