UTTAR PRADESH Weather NEWS : लखनऊ समेत 10 शहरों में बादल छाए हैं। तेज हवाएं चल रही हैं। बुधवार शाम से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला गुरुवार सुबह भी जारी है। यूपी में मौसम ने फिर करवट ली है। UTTAR PRADESH Weather NEWS
Transfer of 5 PCS officers, ADM राजेश कुमार-पंचम को चंदौली
Gorakhpur Crime News: चलती थार पर फायरिंग, एक्सप्रेस-वे पर वारदात
कानपुर, गोरखपुर, बहराइच और लखीमपुर समेत 13 शहरों में जोरदार बारिश हुई। बहराइच, लखीमपुर और पीलीभीत में ओले गिरे।
बहराइच में इतने ओले गिरे कि सड़कों पर चादर सी बिछ गई। लखीमपुर में आंधी के कारण 300 गांवों की बिजली भी गुल हो गई। मौसम विभाग का कहना है कि आज 14 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा 18 जिलों में हीट वेव (लू) चल सकती है। इस दौरान 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
इधर, आगरा के ताजमहल में गर्मी को देखते हुए विदेशी टूरिस्टों के लिए 50 कूलर लगाए गए हैं। बुधवार की बात करें तो झांसी सबसे गर्म शहर रहा। यहां का अधिकतम तापमान 42.3°C रिकॉर्ड किया गया। मुरादाबाद सबसे ठंडा शहर रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 20.8°C रिकॉर्ड किया गया।
इन 13 शहरों में हुई बारिश
कानपुर, मथुरा, अयोध्या, इटावा, बदायूं, गोरखपुर, गोंडा, श्रावस्ती, जालौन, बहराइच, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, संत कबीरनगर में बुधवार देर शाम से लेकर गुरुवार सुबह के बीच बारिश हुई। ज्यादातर जिलों में पहले आंधी आई, फिर तेज बारिश हुई।
ओले और बारिश से गेहूं को नुकसान
मौसम वैज्ञानिक राकेश ने कहा- ओले और बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गेहूं की फसल कहीं कट कर खेत में पड़ी है तो कहीं पकने की कगार पर है। बारिश से फसल भीग गई। फसल को भारी नुकसान हुआ है। 10 से 15% तक फसल खराब हो सकती है।
अचार का नाम सुनते ही मुंह में क्यों आ जाता है पानी? ये है सीक्रेट
इसी महीने 45°C के पार जा सकता है पारा
BHU में मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके चलते मौसम में बदलाव आया है। अगले 3 से 4 दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी।
30 अप्रैल तक पारा 45°C के पार जा सकता है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से तीन से चार दिनों तक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 30 अप्रैल तक तापमान के 45°C तक पहुंचने की संभावना है।