Uttar Pradesh Weather News: यूपी में अब हाड़ कंपाने ठंड पड़ रही है। 33 जिलों में कोहरा छाया हुआ है। लखनऊ समेत कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई। ठंड से प्रदेश में 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। Uttar Pradesh Weather News
ठंड से 10 लोगों की मौत, ट्रेनें लेट, आज बारिश के आसार
46 जिलों में कोल्ड-वेव का अलर्ट (Cold wave alert in 46 districts)
मौसम विभाग ने आज 46 जिलों में कोल्ड-वेव का अलर्ट जारी किया है। रविवार को इटावा सबसे ठंडा शहर रहा। यहां तापमान 5.5 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें।
सर्दियों में दूध में डालकर पी लें ये बीज…
कई शहरों में बारिश (rain in many cities)
मौसम विभाग का कहना है कि आज वेस्ट यूपी के कई शहरों में बारिश हो सकती है। अगले 10 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
अगले 3 तीन दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम
7 जनवरी- पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कोहरा छाया रहेगा। विजिबिलिटी 200 से 500 मीटर तक रहेगी।
8 जनवरी- बारिश की संभावना नहीं है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी में घना कोहरा छाया रहेगा। दोपहर में धूप खिलेगी। तेज हवाओं से गलन बरकरार रहेगी।
9 जनवरी- बादल छाए रहेंगे। कोहरा छाया रहेगा। विजिबिलिटी 100 से 200 मीटर रहेगी। कोल्ड-वेव भी चलेगी।
15 जनवरी तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी- मौसम विभाग
मौसम विभाग के अनुसार,15 जनवरी तक ठंड और कोहरे से राहत की संभावना नहीं है। पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच अंतर कम होने और बर्फीली हवाओं से सर्दी बढ़ी है।
मौसम विभाग की एडवाइजरी…
ट्रैफिक- कोहरा होने पर गाड़ी चलाते समय या किसी ट्रांसपोर्ट के जरिए ट्रैवल करते समय सावधान रखें। ड्राइविंग धीरे करें और फॉग लाइट का इस्तेमाल करें। ट्रैवल शेड्यूल के लिए एयरलाइंस, रेलवे और स्टेट ट्रांसपोर्ट के संपर्क में रहें। एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों से कहा है कि वे एयरपोर्ट रवाना होने से पहले उड़ानों की स्थिति चेक कर लें।
ठंड के चलते हमीरपुर में 6 की मौत
ठंड के चलते हमीरपुर में 6, प्रयागराज-वाराणसी में 3-3, महोबा, बेरली और भदोही में एक-एक की मौत हुई है।
लखनऊ में घना कोहरा छाया, विजिबिलिटी शून्य
लखनऊ में सर्दी बढ़ गई है। घना कोहरा छाया है। विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई। रेड लाइट तक नहीं दिखाई पड़ रही है। लखनऊ में ओस की बूंदें गिर गई हैं। सड़कें भीग गई हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे रात में बारिश हुई है। कोहरे के कारण 20 से अधिक फ्लाइट्स देरी से आईं। ट्रेन-बस पर भी असर देखने को मिला। कानपुर रेलवे स्टेशन पर 93 ट्रेनें 11 घंटे तक लेट आईं। वहीं, सवारी न मिलने पर 30 से ज्यादा बसें रद्द हो गईं।
मुरादाबाद में घना कोहरा, विजिबिलिटी 20 मीटर
मुरादाबाद में कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी 20 मीटर तक रह गई है। सर्द हवाओं से गलन बढ़ गई है।
बाहर निकलने से बचें
जब तक इमरजेंसी न हो, तब तक बाहर निकलने से बचें और चेहरे को ढंक कर रखें। अस्थमा, ब्रोंकाइटिस से पीड़ित लोग लंबे समय तक घने कोहरे में रहने से बचें। इससे सांस से जुड़ी परेशानी बढ़ सकती है।