Uttar Pradesh Weather News : यूपी में मौसम बदल रहा है। मंगलवार को मौसम विभाग (Weather News) ने 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया। झांसी और जालौन में पहले ओले गिरे। सोमवार शाम को कानपुर में हल्की बारिश हुई। लखनऊ में भी पूरे दिन बादल छाए रहे। बारिश का मौसम हुआ, लेकिन तेज हवा चलने से बारिश नहीं हुई। Uttar Pradesh Weather News
डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग से देश को बनाएंगे आत्मनिर्भर- सीएम योगी
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विपक्षियों पर साधा निशाना
मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के साथ ही शहरों में करीब 30 से 40 Km प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। ये सर्द अहसास कराएंगी। ताजा बदलाव पहाड़ों पर बर्फ पड़ने और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हुआ है।सोमवार को कानपुर, लखनऊ के अलावा झांसी, कन्नौज में बादलों की आवाजाही से दिनभर धूप नहीं निकली। पहाड़ों से चली ठंडी हवाओं के चलते तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा रही है। इस बदलाव से दिन और रात के तापमान में काफी अंतर आ रहा है। 24 घंटे में प्रदेश में मुजफ्फरनगर का तापमान 7.1°C रिकॉर्ड हुआ, जोकि सबसे कम है। इसके अलावा, 30.2°C के साथ उरई सबसे गर्म रहा है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्टमौसम विभाग के मुताबिक, ललितपुर, जालौन, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कानपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, झांसी, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र और गाजीपुर में बारिश के आसार हैं।
मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, हॉलिडे लिस्ट
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने तहखाने में पूजा के ख़िलाफ़ मुस्लिम पक्ष की याचिका ठुकराई
1 मार्च को पश्चिमी यूपी में बारिश का अनुमानमंगलवार को जहां बुंदेलखंड और पूर्वांचल के शहरों में बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं, एक मार्च से पश्चिमी यूपी में सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा और फिरोजाबाद में बारिश के आसार हैं।
4 मार्च तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बारिश
कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, पहाड़ों पर जनवरी के आखिरी सप्ताह और फरवरी में 4 बार बर्फ पड़ी है। आने वाले समय में 2 और पश्चिमी विक्षोभ तैयार हैं। अनुमान है कि पहला विक्षोभ 27 फरवरी तक पूर्वी उत्तर प्रदेश को प्रभावित कर सकता है।
इसका असर ये होगा कि बारिश और पहाड़ों पर बर्फ पड़ेगी। इसके बाद 29 फरवरी और 4 मार्च के बीच एक और विक्षोभ आएगा। इससे प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। इस दूसरे विक्षोभ के अधिक तेज होने की उम्मीद है, जिससे हिमालय में भारी बर्फबारी होगी। इससे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश का मौसम प्रभावित होगा।मोदी ने गुजरात में सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया
उबले हुए चावल का पानी पीने से मिलते हैं कई फायदे