Uttar Pradesh Weather News : यूपी में मौसम आज फिर बदलने वाला है। सोमवार को मौसम विभाग ने राज्य के चौबीस शहरों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन शहरों में अधिकांश जिले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं। इसके अलावा, कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है। Uttar Pradesh Weather News
डोंगरगढ़ के चन्द्रगिरि तीर्थ में 3 दिन उपवास के बाद देह त्यागी
असम की पारंपरिक संस्कृति को दर्शाता है रोंगाली बिहू का पर्व
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिन, 23 फरवरी तक मौसम लगभग समान रहेगा। 1.5 मिमी से अधिक बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा, तेज हवाएं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी चल सकती हैं। Uttar Pradesh Weather News
इधर, प्रदेश में दिन और रात में तापमान का अंतर बढ़ता जा रहा है। 24 घंटे में 29.6 डिग्री के साथ आगरा सबसे गर्म जिला रहा है। वहीं, मुजफ्फरनगर में रात का तापमान 7.8 डिग्री रहा, जोकि सबसे ठंडा था। यानी, दिन और रात के तापमान में करीब 22 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा है।
आज इन जिलों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, आगरा ,अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, संभल, गौतमबुद्धनगर और शामली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आमतौर पर महिलाओं में होती है इन पोषक तत्वों की कमी
सुंदर और मजबूत रखना चाहती हैं नाखून, तो…
कल (मंगलवार) को इन जिलों में मौसम होगा बेहद खराब
तेज बारिश: आगरा ,अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बागपत, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हरदोई, जालौन, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मैनपुरी, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, सीतापुर, उन्नाव।
ओलावृष्टि: आगरा ,अलीगढ़, बागपत, बिजनौर, एटा, फिरोजाबाद, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली।
आकाशीय बिजली: अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, गोंडा, रायबरेली, सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती।