RAHUL PANDEY
उत्तर प्रदेश: लम्बे वक़्त से पोस्टिंग का इंतज़ार कर रहे अफ़सरों को पोस्टिंग मिल गई है। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में तैनात डीसीपी शालिनी को कमाण्डेन्ट 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद भेजा गया। वहीं कानपुर (kanpur) कमिश्नरेट में तैनात एडीसीपी अभिषेक कुमार अग्रवाल को एएसपी गंगापार प्रयागराज बनाया गया। इसके अलावा कमिश्नरेट लखनऊ में एडीसीपी रुचिता चौधरी को डीसीपी लखनऊ बनाया गया। आदित्य प्रकाश वर्मा को कमाण्डेन्ट 43वीं वाहिनी पीएसी एटा भेजा गया।
अयोध्या, आगरा, नोएडा सहित कई शहरों में AAP निकालेगी तिरंगा यात्रा #CMYOGI विपक्ष पर का निशाना- जब अब्बाजान ने वैक्सीन लगवा ली तो बोले हम भी लगवाएंगे #UTTARPRADESH : अलीगढ़ और मैनपुरी के नाम बदल सकती है #YOGISARKAR, जानिए नए नाम #KANPURCRIME : युवक ने पुजारी की गला रेतकर की हत्या
सभाराज को एसपी एससीआरबी बनाया गया। गौरव बांसवाल को कमाण्डेन्ट 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज भेजा गया। प्रताप गोपेन्द्र यादव को कमाण्डेन्ट चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज भेजा गया। मोहम्मद मुश्ताक़ को एसपी रेलवे आगरा बनाया गया। डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय को कमाण्डेन्ट 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी भेजा गया। सुशील कुमार शुक्ला को एसपी यूपी 112 बनाया गया।नरेन्द्र प्रताप सिंह को एसपी विधि प्रकोष्ठ की ज़िम्मेदारी दी गई है। उधर, एसपी सिटी इटावा प्रशान्त कुमार प्रसाद हटाकर एसपी क्राईम मुज़फ़्फ़रनगर भेजा गया।