RAHUL PANDEY
UTTAR PRADESH सरकार ने सोमवार को चार आईपीएस के ट्रांसफर (IPS TRANSFER) किए हैं। उन्नाव पीटीएस के पुलिस अधीक्षक रहे अजय पाल शर्मा को यूपी-112 लखनऊ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अजय पाल शर्मा 2011 बैच के आईपीएस हैं। उनकी पहली पोस्टिंग सहारनपुर फिर मथुरा में हुई थी। मार्च 2020 में उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। गाजियाबाद के साहिबाबाद की रहने वाली एक महिला ने खुद को अजय पाल की पत्नी होने का दावा करते हुए उन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था।
अयोध्या, आगरा, नोएडा सहित कई शहरों में AAP निकालेगी तिरंगा यात्रा विज्ञापन में राष्ट्रपति और राज्यपाल की फोटो का इस्तेमाल, अफसर मौन #CMYOGI विपक्ष पर का निशाना- जब अब्बाजान ने वैक्सीन लगवा ली तो बोले हम भी लगवाएंगे कारोबारी से 45 लाख की लूट में दो पत्रकार समेत तीन गिरफ्तार मतलब प्रधानमंत्री ने सब कुछ बेच दिया : #RAHULGANDHI वायरलेस सेट पर मां की गाली देने वाले डीसीपी ईस्ट अनूप कुमार सिंह पर मुख्यमंत्री ने की कार्रवाई #KANPURNEWS : जर्जर मकान ढहा, तीन लोगों की मौत
वहीं, पुलिस ट्रेनिंग मुख्यालय लखनऊ के पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह को आगरा भेजा गया है। वे यहां पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना बनाए गए हैं।
1992 बैच के 9 PPS अफसरों को जल्द प्रमोशन मिलेगा। इनके प्रमोशन की प्रक्रिया तेज हो गई है। DGP मुख्यालय ने केंद्र को PPS अफसरों को IPS संवर्ग में प्रमोशन देने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेज दिया है। केंद्र में विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में इस पर फैसला होगा। इस बैच में 54 अफसर थे।
#UTTARPRADESH : अलीगढ़ और मैनपुरी के नाम बदल सकती है #YOGISARKAR, जानिए नए नाम #KANPURCRIME : युवक ने पुजारी की गला रेतकर की हत्या #UTTARPRADESH : 11 आईपीएस अफसरों के तबादले
12 अफसरों को पिछले साल प्रमोशन मिल चुका है। वे राज्य पुलिस सेवा कोटे से आईपीएस बन गए थे। अभी भी 44 अफसर ऐसे हैं, जिन्हें प्रमोशन का इंतजार है। IPS की कुल संख्या का एक तिहाई ही कोटा प्रांतीय पुलिस सेवा से भरने का है। इसलिए 9 अफसर ही प्रमोशन पाएंगे।