#UttarPradesh : बुलंदशहर (Bulandshahr) में जहरीली शराब (poisonous alcohol) पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है. इस मामले में थाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी अनोखे पूरी को निलंबित किया गया है. साथ ही मामले में तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.
यह खबर पढें
- #HEALTH : डाइट में हल्दी का करेंगे इस्तेमाल, पेट की चर्बी…
- #HIGHCOURT : बिना तलाक दूसरे के साथ रहने वाली मां भी बच्चे की अभिरक्षा पाने की हकदार
- अक्टूबर महीने में आएंगे ये VRAT & FESTIVAL, जानें
- #HAIRFALL रोकने के लिए आपकी डाइट में जरूर शामिल होने चाहिए ये फूड्स
- घर पर ऐसे बनाइए अलसी गोंद के लड्डू
- #UTTARPRADESH : गैंगवार में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या
- #HEALTH : सफेद नमक के मुकाबले क्या ज़्यादा सेहतमंद होता है काला नमक?
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी प्रभारी अनोखे पुरी को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही आरोपी की तलाश शुरू हो गई है. बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर है.
शराब माफिया फरार
सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब (poisonous alcohol) पीने से कई लोग बीमार हो गए, जिसमें आज 5 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 16 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि शराब और आबकारी विभाग की सांठगांठ से जहरीली शराब बेची जा रही थी. घटना के बाद शराब माफिया कुलदीप फरार है.
डीएम रविंद्र कुमार ने कहा…
डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि 5 लोगों की मौत हो गई है और 16 लोगों की हालत खराब है. हमारी प्राथमिकता इन 16 लोगों की जिंदगी को बचाने की है. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह सभी लोगों ने शराब पी थी, इसके बाद इनकी हालत बिगड़ गई. मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिससे पता चल सके कि मौत के पीछे की वजह क्या है.
दोषियों पर लगेगा NSA
बुलंदशहर की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के आदेश दिए हैं. दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौक़े पर जाकर हर पीड़ित को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही दोषी डिस्टीलरी के ख़िलाफ भी कठोरतम कार्रवाई का आदेश दिया गया है.
यह खबर पढें
- जानिए, हमें अपनी डाइट में क्यों शामिल करना चाहिए पनीर और क्या है इसके साइड इफेक्ट
- इन स्मार्टफोन्स में बंद होने वाला है #WHATSAPP सपोर्ट
- कोरोना के नए स्ट्रेन का खौफ, डेढ़ महीने के लॉकडाउन का ऐलान
- कब है #MAKARSANKRANTI, जानें इस दिन का पुण्य काल और ग्रह योग
- क्या आपको शुगर हैं? तो इन #FRUITS का करें सेवन