RAHUL PANDEY
Uttar Pradesh: मंगलवार देर रात छह आईपीएस अधिकारियों (6 IPS officers) का तबादला हुआ है। जिसमें लखनऊ (Lucknow) की पुलिस उपायुक्त ख्याति गर्ग को सेना नायक नवीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद बनाया गया। वहीं लखनऊ के अपर पुलिस उपायुक्त गोपाल कृष्ण चौधरी को लखनऊ (Lucknow) में ही पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती दी गई है।
#GORAKHPUR : प्रेमी ने पहले किया दुष्कर्म फिर जहर देकर मार डाला #UTTARPRADESH : अपर नगर आयुक्त समेत आठ अफसरों पर लगा जुर्माना #KANPURNEWS : दुष्कर्म पीडिता की मौत, 6 लाख में बिक गई पुलिस !
इसी तरह वाराणसी के अपर पुलिस उपायुक्त आदित्य लांगेह को वाराणसी में ही पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।दूसरी तरफ मीरजापुर 39वीं वाहनी पीएसी के सेनानायक सुभाष चंद्र शाक्य को लखनऊ पुलिस उपायुक्त के पद पर भेजा गया है। जबकि लखनऊ में पुलिस उपायुक्त पद पर तैनात देवेश कुमार पांडेय को उनके स्थान पर भेजा गया है।
घर पर कच्चे पपीते की स्वादिष्ट सब्जी बनाने की आसान रेसिपी कुछ चटपटा खाने का मन है तो बनाए #CHILLIPOTATO कैल्शियम आयरन से भरपूर तिल गुड़ की बर्फी स्पेशल खोया मटर पनीर सब्जी बढ़ाएगी खाने का स्वाद
वहीं, गौतमबुद्ध नगर 49वीं वाहनी पीएसी की सेनानायक भारती सिंह को गौतमबुद्ध नगर में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है। इस लिस्ट के आने के बाद एडीजी की तबादला लिस्ट की एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है।
जीवन में सुख और धन पाने के लिए हनुमान चालीसा के इन दोहों का रोज करें सुमरन बीसीसीआई सचिव जय शाह व अन्य को #HIGHCOURT का नोटिस बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी शामिल होगे सपा में बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी ने सीएम योगी को लेकर बोली बडी बात