RAHUL PANDEY
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) में प्रचार में लगे नेता मर्यादा भी लांघ रहे हैं। ताजा मामला कानपुर का है। जहां पर आर्यनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने गुरुवार को रोड शो के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ पर बयान देते समय बेशर्मी से रामायण के सुंदर कांड की व्याख्या की। कानपुर में 20 फरवरी को मतदान होना है।
कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें… #HIGHCOURT : सब्सिडी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी #GORAKHPUR : युवक पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से किया जानलेवा हमला औषधीय गुणों से भरपूर हरदी घर पर बनाने की आसान विधि
वीडियो गुरुवार देर शाम का बताया जा रहा है, जब वो बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के साथ प्रचार कर रहे थे। वीडियो में वो कहते दिख रहे है कि आज मेरी वर्षगांठ है। इस मौके पर सुंदर कांड करवाया तो मेरे मित्र पूछने लगे कि सुंदर कांड क्यों करवाया। कहीं घूमने-फिरने जाते। सपा विधायक ने कहा कि मैंने मित्रों से बाेला कि मेरी पत्नी सुंदर है और मैं कांड करता रहता हूं। इसलिए मैंने सुंदर कांड करवाया है।
#GORAKHPUR : मिट्टी से ढंकी हुई लाश मिलने से मचा हड़कंप, हत्या कर दफनाई जा रही थी लाश अनुप्रिया पटेल बोली, भाजपा गठबंधन की होगी शानदार वापसी, अखिलेश यादव देख रहे हैं… #KANPUR : सीएम और पूर्व सीएम के आने पर बदला रहेगा रूट
अमिताभ के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल का एक रोड शो था
सपा प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल का एक रोड शो था। इस दौरान अमिताभ को जनसंपर्क करके कई नुक्कड़ सभाएं के जरिए अपना प्रचार भी करना था। इसी दौरान उन्होंने एक सभा के दौरान CM योगी आदित्यनाथ के वस्त्रों पर टिप्पणी की। साथ ही सपा विधायक ने अपने संबोधन में सुंदर कांड का नाम लेते हुए कहा कि आज मेरी वैवाहिक वर्षगांठ की सिल्वर जुबली है।
प्रत्याशियों के बैंक अकाउंट पर चुनाव आयोग की पैनी नजर 20 फरवरी को है द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी, जानें… चंद्र दोष को दूर करने के लिए जरूर करें इन मंत्रों का जाप