RAHUL PANDEY
Uttar Pradesh
पोलिंग बूथों की कड़ी निगरानी रखने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) पूरी तैयारी कर ली है. कुल 3714 पोलिंग बूथों में 2251 बूथों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. वेब कैमरे के माध्यम से कोई भी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मतदान को लाइव देख सकेगा. निर्वाचन विभाग के कंट्रोल रूम, सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट भी निगरानी कर सकेंगे. इसके अलावा 360 बूथों पर केंद्रीय कर्मचारियों को माइक्रो आब्जर्वर के रूप में तैनात किया गया है.
#KANPURNEWS : युवक की गला घोंटकर हत्या, खंडहर में मिला शव #UTTARPRADESH : टॉली बेकाबू होकर पलटी, दो बच्चों की मौत, 11 घायल #KANPURNEWS : वकील के घर से मिली 57 पेटी, शराब बांटने की थी तैयारी
कई बार कैंडीडेट या एजेंट इम्प्लाइज पर आरोप लगा देते हैंं कि वह वोटर्स को अपने हिसाब से वोट डलवा देते है, ऐसे में इसके बचाव के लिए वेब कैमरा होगा तो उसमें इम्प्लाइज की हर मूवमेंट कैद होगी. जहां कैमरा नहीं होगा वहां केंद्र सरकार के कर्मचारी माइक्रो आब्जर्वर के रूम में तैनात होंगे और वे सीधे प्रेक्षक को रिपोर्ट करेंगे.
#BREAKING : स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी भीषण आग #MAHASHIVRATRI : बन रहा है यह योग, जानें… #HIGHCOURT : सब्सिडी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी
यहां इतने वेब कैम
सीट- कैमरा
बिल्हौर – 282
बिठूर – 259
कल्याणपुर -207
किदवई नगर 225
कानपुर कैंट 214
महाराजपुर 270
घाटमपुर 235
गोङ्क्षवद नगर 214
सीसामऊ 166
आर्यनगर 179
20 फरवरी को है द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी, जानें… चंद्र दोष को दूर करने के लिए जरूर करें इन मंत्रों का जाप कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें