#UttarPradesh
फतेहपुर असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव में सगी बहनों के शव मिलने से खफा ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। तालाब में उतराते शव मिलने के बाद में गांव में दहशत का माहोल है। चाचा का आरोप है कि उन दोनों के शरीर पर चोटों के निशान थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों के आंखों को फोड़ दी। सगी बहनों की आंख और सिर पर चोट के निशान देखकर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है।
यह भी खबरें पढें :
- #KANPURNEWS : मारपीट में युवक की मौत, माहौल तनावपूर्ण, दो कंपनी पीएसी तैनात
- #KANPURNEWS : शव सड़क पर रखकर हंगामा, सीएम ने दिया आदेश, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना पहुंचे
- #CHHATHPUJA : इस साल कब है खरना, जानें महत्व
- #HIGHCOURT : पुलिस अधिकारियों पर दर्ज एफआईआर का दो हफ्तों में ब्योरा मांगा
तालाब में शव उतराते मिले
ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। करीब 2 घंटे बाद पुलिस शवों को किसी तरीके से कब्जे में लेकर थाने पहुंची। इस दौरान पुलिस ने जबरन शव को उठाया। विरोध करने पर परिजनों से पुलिस ने हाथापाई की। उधर, देर रात को एसपी प्रशांत वर्मा और एडिशनल एसपी राजेश कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया। असोथर थाना क्षेत्र निवासी दो बहनें घर से दोपहर 12 बजे निकली थी। शाम तक बहनें घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। गांव के किनारे तालाब में देर शाम दोनों के शव उतराते मिले। ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला। बहनों की आंखों और सिर पर चोट के निशान देख हत्या की आशंका जताई जा रही है। बहनों के चाचा ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
यह भी खबरें पढें :
- इस #AADHARCARD से नहीं चोरी होगी आपकी निजी जानकारी, जानिए…
- #BREAKING : डीआईजी पीएसी अनंतदेव सस्पेंड, झांसी एसएसपी दिनेश पी को नोटिस
- जानें, कब है छठ पूजा, नहाय-खाय और खरना? अर्घ्य मुहूर्त…
- #KANPURNEWS : मारपीट में युवक की मौत, माहौल तनावपूर्ण, दो कंपनी पीएसी तैनात
एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम में हालात स्पष्ट हो जाएंगे। परिजनों ने अधिकारियों से मांग की शवों को गांव दोबारा लाया जाए। उनके सामने ही पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाए।