उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH NEWS) में कार-बाइक, बस-ट्रक ही नहीं ट्रैक्टर और ई-रिक्शा तक पर ‘ब्राह्मण’, ‘क्षत्रिय’, ‘जाट’, ‘यादव’, ‘मुगल’, ‘कुरेशी’ लिखा हुआ दिख जाता है। मुंबई के उपनगर कल्याण के रहने वाले शिक्षक हर्षल प्रभु ने प्रधानमंत्री का ध्यान इस तरफ दिलाया। उन्होंने आईजीआरएस पर पीएम मोदी से शिकायत की। लिखा कि उप्र व कुछ अन्य राज्यों में वाहनों पर जाति लिखकर लोग गर्व महसूस करते हैं। इससे सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचता है। यह कानून के खिलाफ है।
यह खबर पढें
- #HEALTH : बस रात को खाइए एक छोटी इलायची, फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप
- जानें, 2021 की सभी शुभ तिथियां
- #आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ ही आपका वेट भी कंट्रोल रखेगी #BLACKCARROTS, जानिए…
- चेहरे पर ब्लीच करने से लेकर टैनिंग तक रिमूव करेगा #RAWMILK, जानिए
- #VRAT AND FESTIVAL CALENDAR : APRIL 2021 आएंगे ये व्रत एवं त्यौहार, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश में वाहनों पर अब ‘जातिवाद’ नहीं चल सकेगा। परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों को सीज करने के आदेश प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से आए निर्देश पर जारी किए हैं। भारत वैसे भी जाति आधारित अपराधों के प्रति संवेदनशील है। इस पर तुरंत रोक लगानी चाहिए। पीएमओ ने यह शिकायत उप्र भेजी। इस पर अपर परिवहन आयुक्त मुकेश चंद्र ने ऐसे वाहनों के खिलाफ तुरंत अभियान चलाने का आदेश दिया है। उन्होंने सभी आरटीओ से कहा है कि ‘जाति’ चाहे वाहन पर लिखी हो या नंबर प्लेट पर, ऐसे वाहनों को तुरंत सीज करें।
वाहनों पर या नंबर प्लेट पर जातिसूचक शब्द नहीं लिखे जाने चाहिए। उल्लंघन पर वाहन सीज किया जाएगा। हमारी प्रवर्तन टीमों के मुताबिक औसतन हर बीसवें वाहन पर जाति लिखी पाई जाती है। मुख्यालय ने ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। कानपुर जोन के सभी आरटीओ को तुरंत कार्रवाई को कहा गया है। – डीके त्रिपाठी, उप परिवहन आयुक्त कानपुर
यह खबर पढें
- #HEALTH : शुगर से लेकर आर्थराइटिस जैसे बीमारियों से बचे रहने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स
- #INDIANRAILWAYS : इन ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ी, अब मार्च तक चलेंगे प्रमुख ट्रेनें
- खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीते हैं तो संभल जाइए, ये आपको बना रही है….