#UttarPradesh : लव जिहाद के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा पारित अध्यादेश को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंजूरी दे दी है. इसी के साथ ये अध्यादेश आज से लागू हो गया है. इसके साथ ही यह नया कानून आज से यूपी (UttarPradesh) में लागू हो गया है.
यह भी खबरें पढें :
- UPGOVERNMENT का लव जिहाद के खिलाफ बड़ा एक्शन
- #CORONA : गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइंस
- बदलेंगे गैस सिलिंडर, रेलवे, इंश्योरेंस व पैसों के लेनदेन से जुड़े नियम
- हर पूजा में किया जाना चाहिए इस #MANTRA का उच्चारण, जानें अर्थ और महत्व
- #SUPREMECOURT ने सरकार को दिए निर्देश
- #HIGHCOURT में दिसंबर में तय केसों की सुनवाई मार्च तक स्थगित
बता दें कि पिछले मंगलवार यानी कि 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) कैबिनेट ने लव जिहाद पर अध्यादेश को मंजूरी दी थी. इसके बाद इसे राज्यपाल के पास पारित करवाने के लिए भेजा गया था. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज इस अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. अब 6 महीने के अंदर इस अध्यादेश को राज्य सरकार से विधानसभा से पास कराना पड़ेगा.
UP Prohibition of Unlawful Conversion of Religion Ordinance 2020 के मुताबिक, धोखे से धर्म बदलवाने पर 10 साल तक की सजा होगी. इसके अलावा सहमति से धर्म परिवर्तन (dharm parivartan) के लिए जिलाधिकारी को दो महीने पहले सूचना देनी होगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐलान किया था कि हम लव जिहाद पर नया कानून बनाएंगे. ताकि लालच, दबाव, धमकी या झांसा देकर शादी की घटनाओं को रोका जा सके.
यूपी सरकार के अध्यादेश के अनुसार जबरन या धोखे से धर्म परिवर्तन के लिए 15,000 रुपये के जुर्माने के साथ 1-5 साल की जेल की सजा का प्रावधान है. अगर SC-ST समुदाय की नाबालिगों और महिलाओं के साथ ऐसा होता है तो 25,000 रुपये के जुर्माने के साथ 3-10 साल की जेल होगी.
अध्यादेश में धर्म परिवर्तन के इच्छुक लोगों को निर्धारित प्रारुप पर जिलाधिकारी को 2 महीने पहले सूचना देनी होगी, इसका उल्लंघन किए जाने पर 6 महीने से 3 साल तक की सजा और जुर्माने की राशि 10 हजार रुपये से कम की नहीं होने का प्रावधान है.
यह भी खबरें पढें :
- #HIGHCOURT : गोरखपुर DM और BSA को अवमानना का नोटिस
- #UTTARPRADESH : पत्रकार की मौत में महिला दारोगा गिरफ्तार
- #HIGHCOURT के आदेश का पालन करें या…
- #HEALTH : जानें, तुलसी की चाय के शानदार फायदे!
- #HEALTH : कई तरीकों से फायदेमंद है सेब के सिरके का सेवन