पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी
#UttarPradesh : कन्नौज जिले में शनिवार को हादसा हुआ है। हादसे में बस के चालक और हेल्पर की मौत हो गई है, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घटना आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना तालग्राम के मछरैया के पास हुई। शनिवार सुबह पांच बजे आगरा की तरफ जा रहे टेलर ट्रक में अनियंत्रित डबल डेकर बस पीछे घुस गई। हादसे में चालक समेत दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई।
यह भी खबरें पढें :
- हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ के सभी जिला बार एसोसिएशन के इन तारीख में होंगे चुनाव
-
मंत्रों में सबसे शक्तिशाली है #GAYATRIMANTRA, इन नियमों से करें जाप
-
#RAFAEL जेट अंबाला एयरबेस के पास दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट शहीद!
जिन्हें यूपीडा एनसीसी ने मेडिकल कालेज तिर्वा भेजा।हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। हादसे में लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन महमूदाबाद निवासी चालक मनीष तिवारी पुत्र रामसरन की मौत की पुष्टि हुई है। हेल्पर का नाम पता नही चल सका है बस में करीब 70 सवारियां थी।