लखनऊ (LUCKNOW) गोमतीनगर विस्तार में सरयू अपार्टमेंट में रहने वाले संजय शुक्ला ने सोमवार देर रात करीब 12 बजे खुद को गोली मार लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू किया है। संजय शुक्ल जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर (GST Assistant commissioner Sanjay shukla) के पद पर वाराणसी में तैनात थे। उनके घर में कुछ दिन पहले चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें लाखों रुपये के जेवरात व नकदी साफ हो गया। वारदात के बाद ही वह वाराणसी से लखनऊ (LUCKNOW) पहुंचे थे। सोमवार को उनको कार्यालय में वापस ज्वाइन करना था।
#SUPREMECOURT : प्रवासी मजदूरों को लेकर दिल्ली, हरियाणा व यूपी को दिया ये निर्देश ”ज्यादा बिल वसूलने वाले अस्पतालों पर महामारी एक्ट में दर्ज होगी एफआईआर” UTTAR PRADESH: प्रेमी युगल को लड़की के पिता ने कुल्हाड़ी से काटा होम्योपैथिक दवाई से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा पूरी की जा सकती है जाने POST की सच्चाई #DELHI : फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन यूपी बोर्ड परीक्षा का फर्जी शेड्यूल वायरल #HIGHCOURT : उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे
मूलरुप से आजमगढ़ के रहने वाले संजय शुक्ला जीएसटी (GST) में असिस्टेंट कमिश्नर (Assistant commissioner) है। उनकी तैनाती वाराणासी में है। गोमतीनगर विस्तार के सरयू अपार्टमेंट में उनका एक फ्लैट है। सोमवार रात परिवार के सभी सदस्यों ने खाना खाया। इसके बाद अपने कमरे में सोने चले गये। रात करीब 12 बजे संजय शुक्ला ने अपने लाइसेंसी असलहे से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य कमरे की तरफ भागे। कमरे में संजय शुक्ला बेड पर खून से लथपथ पड़े थे।
आनन-फानन में परिजन उनको लेकर पास के अस्पताल गये। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस (POLICE) ने पड़ताल शुरू की। एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक लाइसेंसी असलहे से गोली मारने की सूचना है। पड़ताल की जा रही है। अभी कारण के बारे में पता नहीं चल सका है।
घोषित किया था 50 हजार का इनाम
जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर संजय शुक्ला (GST Assistant commissioner Sanjay shukla) के घर में कुछ दिन पहले चोरी की वारदात हुई थी। वारदात के वक्त पूरा परिवार वाराणसी में था। चोरी की जानकारी होने पर वह लखनऊ पहुंचे थे। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस से लगातार संपर्क
एसीपी श्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक रविवार को अंतिम बार बात हुई थी। उस समय उन्होंने सोमवार को वाराणसी में कार्यालय में फिर से ज्वाइन करने की बात कही थी। वहीं परिजनों के मुताबिक चोरी में काफी सामान चला गया था। खुलासा कराने के लिए पुलिस से लगातार संपर्क करते रहे। वारदात के बाद से वह डिप्रेशन में थे। इसी डिप्रेशन में उन्होंने यह कदम उठाया । हालांकि पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं।
#CHANDIGARH : 100 करोड़ की कोकीन बरामद #BREAKING : ब्लैक में शराब खरीदकर पीने वालों के लिए खुशखबरी, सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकाने इस दिन लगेगा साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव #AKSHAYATRITIYA : किस मुहूर्त में खरीदें सोना? जानें चौघड़िया मुहूर्त #SUPREMECOURT : प्रवासी मजदूरों को लेकर दिल्ली, हरियाणा व यूपी को दिया ये निर्देश ”ज्यादा बिल वसूलने वाले अस्पतालों पर महामारी एक्ट में दर्ज होगी एफआईआर”