नए सत्र की शुरुआत अक्टूबर से होगी
#UttarPradesh के सभी विश्वविद्यालयों के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. कोरोना वायरस की वजह से राज्य विश्वविद्यालयों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसके मुताबिक, नए सत्र की शुरुआत अक्टूबर से होगी.
ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी
वहीं कोरोना काल में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई तक सभी शैक्षणिक संस्थान को बंद कर दिया है. इस दौरान राज्य में ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. नवंबर से पढ़ाई शुरू हो जाएगी और अगले साल यानी मार्च-2021 में परीक्षाएं होंगी. सभी पोस्ट-ग्रेजुएशन कक्षाओं के लिए कक्षाएं 1 नवंबर से शुरू हो जाएगी.
कोरोना संकट में पूरी हुई थी परीक्षा
जहां एक ओर कोरोना संकट के कारण सीबीएसई और आईसीएसई जैसे राष्ट्रीय बोर्ड अपनी परीक्षाओं को पूरा करने में असमर्थ रहे, वहीं यूपी बोर्ड ने न केवल परीक्षाओं को समय पर पूरा किया बल्कि लॉकडाउन के दौरान रिकॉर्ड समय में 1.2 लाख शिक्षकों द्वारा 56 लाख छात्रों की 3.5 करोड़ आंसरशीट का मूल्यांकन भी किया था.
यह भी खबरें पढें :
#UTTARPRADESH : अब हर सप्ताह दो दिन लॉकडाउन
बिना तेल भाप से बनाएं चावल का फरा
रहिए तैयार फिर से आ रहा है #लॉकडाउन!
4 अगस्त से ऑनलाइन क्लासेज शुरू होगीं
शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष को छोड़कर स्नातक और स्नातकोत्तर की शेष कक्षाओं में 4 अगस्त से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी। स्थितियां सामान्य होने पर एक अक्तूबर से विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में कक्षाएं संचालित कर पठन-पाठन किया जाएगा।
स्नातक में नया प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए शिक्षण कार्य स्थिति सामान्य होने पर एक अक्तूबर से शुरू होगा। 15 जून 2021 तक वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे।