पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई
#UttarPradesh : इटावा जिले के थाना इकदिल में ग्राम जगमोहनपुर निवासी राजीव कुमार पुत्र सुभाष चंद्र का विवाह कोतवाली छिबरामऊ के ग्राम राजापुर की निवासी धर्मेंद्र की पुत्री अंजलि से होना तय हुआ था।
बारात जगमोहनपुर से निकली। सभी गाड़ियां धीरे धीरे राजापुर पहुंच रही थीं।इन गाड़ियों के साथ एक पिकअप भी थी, जिसे श्री नारायण(32) पुत्र बाला चरण चला रहा था। उसी में रवि कुमार पुत्र जागेश्वर दयाल व दूल्हे का पिता सुभाष चंद्र भी यात्रा कर रहे थे। जवाहर लाल इंटर कालेज सकरावा के पास चालक अपना संतुलन खो बैठा। पिकअप कई पलटे खाते हुए खाई में गिरी।
पीछे से आ रहे बारातियों ने जब देखा तो आनन-फानन में घायल दिखे श्रीनारायण को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। रास्ते में चालक श्रीनारायण ने दम तोड़ दिया। बाराती रवि कुमार व सुभाष चंद्र को प्राइवेट चिकित्सक के पास लेकर गए जहां उनका उपचार हुआ।
इस बात की खबर जब लड़की पक्ष को हुई तो अफरा तफरी मच गई। बरातियों ने चालक के परिवार को सूचना दी। श्रीनारायण के दो लड़की एक लड़का हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।