RAHUL PANDEY
अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (इकाना) में अंतरराष्ट्रीय मैच (International Matches) खेलने के लिए टीम इंडिया सोमवार शाम को लखनऊ पहुंचेगी।। टीम इंडिया यहां करीब साढ़े तीन साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रही है। 24 फरवरी को श्रीलंका के साथ अंतरराष्ट्रीय डे नाइट मैच खेला जाएगा। T- 20 का यह मैच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। बताया जा रहा है कि श्रीलंका की टीम मंगलवार को लखनऊ पहुंचेगी। बुधवार को दोनों ही टीमें अभ्यास करेगी।
#UTTARPRADESHNEWS : महिला सिपाही रुचि सिंह की हत्या के आरोप में एक तहसीलदार गिरफ्तार ASSEMBLY ELECTIONS 2022: कानपुर में इतने परसेंट हुई वोटिंग #KANPURNEWS : आप कैंडीडेट का किसी और ने डाला वोट, हंगामा
टीम इंडिया जहां हयात होटल में ठहरेगी, वहीं श्रीलंका टीम के रूकने की व्यवस्था होटल ताज में की गई है। इकाना स्टेडियम को बॉयो बबल्स में तब्दील कर लिया गया है।
लाइट टेस्टिंग का काम पूरा किया गया
मैच के दौरान कोई परेशानी न हो इसके लिए लाइट टेस्टिंग का काम पूरा कर लिया गया है। इकाना के कयूरेटर पिच की देखभाल के अलावा आउट फील्ड पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है । यहां तक की दोनों टीमों के खिलाड़ियों का डाइट चार्ट और व्यंजन की सूची भी तैयार कर ली गई है।
#BREAKING : एसीपी गोविंद नगर विकास पांडे से तू-तू मैं-मैं #BREAKING : भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने पार्षद के साथ की गाली-गलौज
नगर स्वास्थ्य विभाग इकाना में सोमवार को दर्शक दीर्घा व अन्य हिस्सों में खासी फॉगिंग कराएगा ताकि, मैच के दौरान मच्छरों के प्रकोप का सामना न करना पड़े। फॉगिंग के दौरान यहां एंटी मॉस्कीटो स्प्रे का छिड़काव किया जाएगा।
आधुनिक सुविधा वाला ड्रेसिंग रूम
श्रीलंका और भारत के बीच होने वाले टी 20 मुकाबले के लिए इकाना स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम को सभी अंतर्राष्ट्रीय सुविधाओं से लैंस कर दिया गया है। दोनों टीमों के लिए अलग बड़े से हाल में अत्याधुनिक ड्रेसिंग रूम बनाए गए हैं। ड्रेसिंग रूमों से दो लिफ्ट अटैच हैं, जिससे सिर्फ खिलाड़ी और उनके ऑफिशियल्स ही आजा सकेंगे।
#HIGHCOURT : सब्सिडी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी BANK HOLIDAYS: 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट #KANPUR BUS ACCIDENT: 14 जिलों में नगर बस संचालन के लिए नई गाइड लाइन
हर ड्रेसिंग रूम में आला दर्जे की 20 रेक लाइनर्स हैं, जिस पर खिलाड़ी पैड पहनकर भी बड़ी आसानी से बैठ सकेंगे। खिलाड़ियों के किड बैग रखने के लिए 17 रैक बनाए गए हैं। इकाना स्टेडियम के पवेलियन के ठीक पीछे डाइनिंग हॉल है। यहां लंबी सी डाइनिंग टेबल पर एक वक्त में 20 लोग बैठ खा- पी सकते हैं।
कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें #MAHASHIVRATRI : बन रहा है यह योग, जानें… इस साल दो दिन रहेगी VIJAYA EKADASHI? जानें