RAHUL PANDEY
LUCKNOW
योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) ने रविवार देर रात प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 8 आईएएस (IAS) अफसरों के तबादले किए हैं. राज्य सरकार ने लंबे समय से स्टडी लीव पर चल रहे आईएएस अफसर हिमांशु कुमार IAS (1990) को प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि इस पद पर कार्यरत रहे रविंद्र नायक IAS (1995) को हटाकर प्रशासनिक सुधार बनाया गया है.
KANGANA RANAUT: माफी मांगने और पद्मश्री वापस करने को तैयार हैं, लेकिन… #KANPUR : गड्ढा मुक्त शहर को लेकर डीएम विशाख जी की बडी कार्रवाई SUPREMECOURT : यूपी के अफसर अहंकारी और इसी काबिल सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा, एनसीआर में #लॉकडाउन लगे तो दिल्ली भी तैयार
वहीं, आमोद कुमार IAS (1995) को प्रमुख सचिव नियोजन से प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन बनाया गया है. जबकि प्रतीक्षारत रहीं निधि गुप्ता IAS (2015) विशेष सचिव आबकारी बनायी गयी हैं. इसके अलावा प्रतीक्षा में चल रहीं जे. रीभा IAS (2015) को अपर निदेशक सूडा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उदय भानु त्रिपाठी अपर आवास आयुक्त लखनऊ बनाए गए. विपिन जैन को सचिव, भवन निर्माण बोर्ड बनाया गया. वहीं, जितेंद्र कुमार से दो विभाग वापस लेते हुए भाषा, राष्ट्रीय एकता और पुनर्गठन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
#UTTAR PRADESH : पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति समेत तीन को आजीवन कारावास, जुर्माना कानपुर में मिलावटखोरों की मौज, एडीएम कोर्ट में एक हजार से अधिक मामले लंबित जानें, कब लग रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण? #TULSIVIVAH: करें इन मंत्रों और मंगलाष्टक का पाठ, मिलेगा…
अलग-अलग विभागों में लगातार किए जा रहे हैं तबादले
गौरतलब है कि यूपी में अगले कुछ ही महीनों में चुनाव होने वाले हैं. लिहाजा राज्य सरकार लगातार अफसरों के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल कर रही है. कुछ दिन पहले ही कई जिलों के डीएम और पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर किया गया था. वहीं अब राज्य सरकार ने शासन स्तर पर आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं.
जानें, कब लग रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण?
#TULSIVIVAH: करें इन मंत्रों और मंगलाष्टक का पाठ, मिलेगा…