RAHUL PANDEY
LUCKNOW
उत्तर प्रदेश के तीन वरिष्ठ आईपीएस (IPS) अफसरों का देर रात तबादला कर दिया गया। सीबीसीआईडी के डीजी विश्वजीत महापात्रा और एडीजी एसके माथुर को हटा दिया गया है।
#KANPURNEWS : कोरोना केस 136, होली मिलन में कैसे पालन होगी कोविड गाइडलाइन ? UTTARPRADESHNEWS : जहरीली शराब पीने से पांच की मौत, यह अधिकारी संस्पेंड #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना ! #UTTARPRADESHNEWS : दो दिनों में 10 हत्याओं से थर्राया पूर्वांचल #KANPUR : ताऊ ने मासूम को बनाया हवस का शिकार #KANPUR : राजकीय बालिका संरक्षण गृह में कोरोना की दस्तक #UTTARPRADESHNEWS : महामारी अधिनियम अब 30 जून तक प्रभावी, अधिसूचना जारी
विश्वजीत महापात्रा और एस के माथुर को नई तैनाती नहीं दी गई है। डीजी विजलेंस पीवी रामाशास्त्री को सीबीसीआईडी का एडिशनल चार्ज दिया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आर के स्वर्णकार को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है।