#UTTARPRADESH : साल 2020 का आखिरी दिन गुरुवार शाम हुए बड़े हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई है। सिकंदरा की रुनकता पुलिस चौकी के पीछे नगर बस्ती में गुरुवार को तालाब में मिट्टी की ढाय गिर गई। उसमें खेलते आठ बच्चे दब गए। चीख-पुकार मचने पर जुटे ग्रामीणों और पुलिस ने एक घंटे चले रेस्क्यू के बाद बच्चों को बाहर निकाला। उन्हें एसएन इमरजेेंसी और सिकंदरा हाईवे स्थित अस्पताल में भर्ती कराया।
यह खबर पढें
- नए साल का जश्न मनाने पर इन राज्यों में पूरी तरह से पाबंदी
- जानिए, जनवरी 2021 में किन राज्यों में है स्कूल खोलने की तैयारी
- जून 2021 में आएंगे ये VRAT & FESTIVAL, देखें लिस्ट
- #BIGBREAKING : सीबीएसई परीक्षा की तारीख की घोषणा
- 31 दिसंबर से शुरू पौष मास, जानें- क्यों खास होती है सूर्य उपासना
- केंद्र सरकार किसानों की आवाज नहीं सुन रही : HARPRAKASH AGNIHOTRI
- कल से इन स्मार्टफोन्स में बंद होने वाला है #WHATSAPP सपोर्ट
तालाब की खोदाई का काम
रुनकता कस्बे की नगरा बस्ती में निवर्तमान प्रधान द्वारा तीन दिन से पुराने तालाब की खोदाई का काम कराया जा रहा है। जेसीबी से खोदाई होने के चलते तालाब में 12 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। गुरुवार को काम बंद था। जेसीबी से खोदाई के चलते तालाब में गड्ढे के आसपास की मिट्टी पोली हो गई है। गुरुवार तीसरे पहर करीब चार बजे तालाब में नगरा बस्ती के 10-12 बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान यह बच्चे खेलते हुए गड्ढे के पास चले गए। मिट्टी की ढाय गिरने से राधा (9 वर्ष) और मीनाक्षी (7 वर्ष) पुत्री जीतेंद्र, आयुष (9 वर्ष) पुत्र पप्पू, नैना उर्फ सोनल(5 वर्ष) पुत्र हरिओम, पीयूष (8 वर्ष) पुत्र गिर्राज, देव (8 वर्ष) पुत्र दीप सिंह, अंकित (10 वर्ष) एवं दक्ष (5 वर्ष) पुत्र कप्तान सिंह दब गए। तालाब पर खेल रहे बच्चाें की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। बच्चों के मिट्टी की ढाय में दबने की जानकारी हाेते ही बस्ती के सैकड़ों लोग वहां जुट गए।
तीन बच्चों की मौत
उन्होंने बच्चों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस (POLICE) ने जेसीबी को बुलाकर मिट्टी को हटाने का काम शुरू किया। करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद बच्चों को बाहर निकाला। इनमें राधा, मीनाक्षी दक्ष और नैना को एसएन इमरजेंसी जबकि बाकी को सिकंदरा हाईवे स्थित अस्पताल में भर्ती कराया । एसएन इमरजेंसी में इलाज के दौरान मीनाक्षी, दक्ष और नैना की मौत हो गई। तालाब में मिट्टी की ढाय गिरने से आठ बच्चे दब गए थे। बच्चों को रेस्क्यू करके निकालने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। इमरजेंसी में डाक्टराें द्वारा तीन बच्चों काे म़ृत घोषित कर दिया गया। बच्चों की मौत से उनके परिवारों और कस्बे में कोहराम मच गया।
यह खबर पढें
- 14 जनवरी तक #KHARMAS में करें ये पूजा, दुर्दिन होगा दूर, होगी लक्ष्मी कृपा
- जानें, 2021 की सभी शुभ तिथियां
- #KANPURNEWS : 4 सट्टेबाज गिरफ्तार, 2 करोड 7 लाख रूपये बरामद
- चेहरे पर ब्लीच करने से लेकर टैनिंग तक रिमूव करेगा #RAWMILK, जानिए
- 2021 में कब-कब आएंगी अमावस्या, जाने…
- जुलाई 2021 में विवाह, मुंडन और अन्य शुभ कार्यों के लिए ये हैं #SHUBHMUHURAT