RAHUL PANDEY
गोरखपुर (Gorakhpur) के होटल में कानपुर (kanpur) के व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपित इंस्पेक्टर जेएन सिंह और दरोगा अक्षय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों से रामगढ़ताल और क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है। जल्द ही उन्हें कानपुर (kanpur) एसआइटी के हवाले कर दिया जाएगा। अन्य आरोपितों की तलाश में गोरखपुर (Gorakhpur) के साथ ही कानपुर जिले की पुलिस छापेमारी कर रही है। दरोगा अक्षय मिश्रा के बाराबंकी के स्थित घर में रविवार को एक बार फिर से एसआईटी की टीम ने छापा मारा था, लेकिन वह वहीं नहीं मिली था।
#UTTARPRADESH में आने वाला है बड़ा बिजली संकट! #KANPURNEWS : मनीष हत्याकांड में फरार पुलिस कर्मियों पर इनाम की राशि बढ़ाकर हुई एक लाख #UTTARPRADESH में गहराया बिजली संकट, #CMYOGI ने लिखी पीएम को लिखी चिट्ठी #KANPURNEWS : ट्रक-ट्रेलर की भिड़ंत से लगी आग, तीन जिंदा जले
कोर्ट में हाजिर होने की फिराक में थे पुलिसकर्मी
बताया जा रहा है कि मनीष गुप्ता की मौत के आरोपित इंस्पेक्टर जेएन सिंह, चौकी इंचार्ज रहे अक्षय मिश्रा कोर्ट में हाजिर होने की फिराक में थे। कानपुर (kanpur) और गोरखपुर पुलिस का गिरफ्तारी के लिए बढ़ते दबाव के बीच इंस्पेक्टर जेएन सिंह ने गोरखपुर (Gorakhpur) के कई बड़े अधिवक्ताओं से संपर्क साधा था। हालांकि कुछ ने केस लड़ने से मना भी कर दिया था।
#KANPUR : मनीष गुप्ता केस में फरार पुलिस कर्मियों पर इनाम #KANPUR : मीनाक्षी को OSD का अपॉइंटमेंट लेटर मिला, बोलीं- नौकरी परिवार की जरूरत पर…
पुलिस वालों की पिटाई से हुई थी मनीष की मौत
कारोबारी मनीष की 27 सितंबर की रात में मौत हो गई थी। आरोप है कि होटल कृष्णा पैलेस में चेकिंग करने गए इंस्पेक्टर जेएन सिंह, अक्षय मिश्रा, विजय यादव समेत छह पुलिस वालों की पिटाई से मनीष की मौत हुई थी। इस मामले में रामगढ़ताल थाने में हत्या का केस भी दर्ज है। इसकी जांच कानपुर (kanpur) एसआईटी कर रही है और जांच में पिटाई से मौत का मामला भी साफ हो चुका है। आरोपितों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया है।
#SUPREMECOURT की UP सरकार को फटकार, कहा… आर्यन खान को नहीं मिली जमानत, अब सेशन कोर्ट में की जाएगी अपील