कौस्तुभ मिश्रा
BJP की कानपुर (KANPUR) महानगर इकाई के महामंत्री और औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के PRO राकेश तिवारी को पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सऐप पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकाने वाले ने लिखा है कि मोदी, शाह, इंडियन आर्मी चीफ, रॉ हेडक्वार्टर, BJP और RSS हमारा टारगेट है। राकेश तिवारी की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को दी है।
#KANPUR : बीएसएनएल कर्मचारीयो का प्रदर्शन, भूख हड़ताल की चेतावनी #HIGHCOURT : गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाई जाए शिक्षकों की ड्यूटी #UTTARPRADESH : अब सूचना के अधिकार अधिनियम के दायरे में निजी स्कूल “कानपुर प्रेस क्लब का कंप्यूटर रूम सुरेश त्रिवेदी के नाम”
राकेश तिवारी ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से मामले की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात को पाकिस्तानी नंबर से पहले उन्हें मैसेज पर धमकी मिली। धमकाने वाले ने लिखा “इंडियन आर्मी चीफ, रॉ हेडक्वार्टर, बीजेपी एंड आरएसएस इस अवर टारगेट। इनक्रीज द सिक्योरिटी ऑफ योर वॉशरूम, वी नो व्हाट टाइम यू गो द वॉशरूम। हिन्दुस्तान मुर्दाबाद… फिर लिखा मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, अजीत डोभाल, मेजर रिटायर गौरव आर्य इस अवर टारगेट। यू इज आलसो ऑवर टारगेट।”
HARYANA : पुलिस टीम को लूटने की कोशिश, तीन आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार UTTAR PRADESH: आतंकियों ने रची थी 15 अगस्त से पहले शहरों को दहलाने की साजिश जहरीली शराब बेचने वालों पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी UTTARPRADESH : दो से अधिक बच्चों वालों पर लगेगी यह बंदिशे, आपत्ति और सुझाव SUPREMECOURT का केंद्र से बड़ा सवाल, क्या सरकार आजादी के 75 साल भी इस कानून को बनाए रखना चाहती है? #KANPURNEWS : क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े तीन शातिर अपराधी
धमकी भरा मैसेज आने के बाद दो बार व्हाट्सऐप कॉल भी आई, लेकिन डर की वजह से उन्होंने रिसीव नहीं किया। कमिश्नर असीम अरुण ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच के DCP सलमान ताज पाटिल को सौंपी है। कमिश्नर ने कहा कि जल्द ही धमकी देने वाले की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।
धमकी से सहमे कैबिनेट मंत्री के PRO
धमकी मिलने के बाद से कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के PRO राकेश तिवारी और उनका परिवार सहमा हुआ है। पुलिस अफसरों की मानें तो प्राथमिक जांच में यह मैसेज किसी की शरारत लग रहा है। फिर भी इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। धमकी देने वाले को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।