RAHUL PANDEY
LUCKNOW
उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH NEWS) में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में सिर्फ 213 संक्रमित मिले हैं। वहीं, महोबा जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जहां कोविड संक्रमण नियंत्रित हो रहा है वहीं, अनेक राज्यों में कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रदेशवासियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। रेलवे स्टेशन, बस, वायुमार्ग से प्रदेश में आने वाले लोगों की जांच कराई जाए। इन स्थानों पर एंटीजन टेस्ट के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं। प्रदेश को कोविड से सुरक्षित रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाने के लिए सरकार संकल्पित है। सभी लोग कोविड विहैवियर का पालन करें। पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाये जाने की आवश्यकता है।
#UTTARPRADESH : योगी सरकार ने जारी की नई ट्रांसफर नीति, जानिए नियम UPTET की वैधता आजीवन करने के प्रस्ताव को #CMYOGI ने दी मंजूरी #HIGHCOURT : भ्रष्टाचार, दुष्कर्म के आरोपी सरकारी कर्मचारी पर मुकदमा चलाने की अनुमति जरूरी नहीं दिल्ली के निकट भूकंप के झटके डीएम के खिलाफ FIR दर्ज, पत्नी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप लखनऊ से दो मौलाना गिरफ्तार, एक हजार गरीब हिंदुओं का कराया धर्म परिवर्तन फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा !
इस बीच सोमवार को योगी सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है। अब से शनिवार और रविवार को कोविड प्रोटोकॉल के साथ धार्मिक स्थल को खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि साप्ताहिक बंदी की अवधि में धर्मस्थल खुले रहेंगे। एक समय में 5 श्रद्धालुओं ही उपस्थिति होंगे। सोमवार को सरकार ने इसका दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। औद्योगिक इकाइयों को भी संचालित रखा जाए। श्रमिकों-कार्मिकों को आवागमन की छूट है। पुलिस बल का व्यवहार संवेदनशील होना चाहिए। कहीं भी अनावश्यक भीड़-भाड़ न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
हनुमान जी ने क्यों लिया था पंचमुखी अवतार? जानें वजह और… #KANPUR : मर कर भी दो लोगों को रोशनी दे गए विनोद कुमार #KANPUR : मास्क न लगाने पर अब तक का सबसे बड़ा चालान #KANPUR : शादी के एक हफ्ते बाद पेड़ से लटका मिला युवक का शव सोमवार को क्यों होती है शिव जी की पूजा? जानें…