यूपी सरकार UP government ने एक आईएएस IAS और आठ पीसीएस PCS अफसरों के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं. गुरुवार को जारी हुई इस तबादला सूची में आईएएस नीरज शुक्ला का भी नाम है. नीरज शुक्ला फिलहाल अयोध्या Ayodhya के नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत थे. उन्हें अब लखनऊ lucknow का अपर आवास आयुक्त बनाया गया है.
यह भी खबरें पढें :
गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ CMYOGI ने 8 पीसीएस अधिकारियों की तबादला सूची पर भी मुहर लगाई. जानकारी के मुताबिक पीसीएस अधिकारी विशाल सिंह को अयोध्या भेजा गया है. नीरज शुक्ला की जगह पर सुनील वर्मा को सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण और CEO काशी विश्वनाथ मंदिर भी बनाया गया है. इसके साथ ही हरिकेष चौरसिया को ACEO गोरखपुर प्राधिकरण बनाया गया है.
यह भी खबरें पढें :
- करें, #लक्ष्मी चालीसा का पाठ, बनी रहेगी मां की कृपा
- जानें, क्यों लिया था #GANESHJI ने छठा अवतार
- #PITRIPAKSHA : जानिए, श्राद्ध का विधान और किस तारीख को है कौन-सा श्राद्ध
यह भी खबरें पढें :
एनसीआर NCR के जिलों में भी कुछ प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं. मदन सिंह गर्दियाल को ADM(E) मेरठ बनाया गया है. कमलेश चंद्र को एडीएम (LA) गाजियाबाद बनाया गया है. विपिन कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट City magistrate गाजियाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा सूर्य प्रताप शुक्ला को ओएसडी ग्रेटर नोएडा बनाया गया है. सुनील कुमार को सदस्य वक्फ न्याधिकरण बनाया गया है.