उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH) में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Election) इस साल नहीं हो पाएंगे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अगले साल 2021 में होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण की अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के मुताबिक 1 अक्टूबर से प्रदेश में वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू होगा. जिसमें बीएलओ (BLO) घर-घर पहुंचकर सर्वे करेंगे और इस वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन 29 दिसंबर 2020 को किया जाएगा. इससे यह बिल्कुल साफ हो गया है कि प्रदेश में इस साल पंचायत चुनाव नहीं होंगे.
यह भी खबरें पढें :
- #SARVAPITRUAMAVASYA : महत्व, इस तिथि को ऐसे लोगों का होता है श्राद्ध
- UTTARPRADESH : ट्रक में घुसी डबल डेकर बस, चालक और हेल्पर की मौत
- 1 अक्टूबर से देश भर के सिनेमा हॉल को फिर से खोलने का आदेश !
- #INDIANARMY के 80,000 से अधिक सैनिकों ने SICK LEAVES का किया आवेदन !
- #RAFAEL जेट अंबाला एयरबेस के पास दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट शहीद!
- चंबल नदी पार करते डूबी नाव, 50 से ज्यादा लोग सवार
फाइनल वोटर लिस्ट तैयार होने के बाद भी पंचायतों का परिसीमन, वार्ड के आरक्षण जैसे काम भी शासन स्तर पर होने हैं और इस प्रक्रिया में भी तकरीबन डेढ़ से 2 महीने का वक्त लगेगा. ऐसे में फरवरी 2021 तक इसकी प्रक्रिया शुरू करने में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं क्योंकि उस समय परीक्षाएं भी चल रही होंगी. ऐसे में इस बात की ज्यादा संभावना है कि पंचायत चुनाव अगले साल मई-जून तक कराए जाएं. तब तक इन जगहों पर प्रशासक बैठाए जा सकते हैं.
यह भी खबरें पढें :
- हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ के सभी जिला बार एसोसिएशन के इन तारीख में होंगे चुनाव
- #UPPCS 2018 के परिणाम घोषित
- मंत्रों में सबसे शक्तिशाली है #GAYATRIMANTRA, इन नियमों से करें जाप
58758 ग्राम पंचायतें
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इस समय 58758 ग्राम पंचायतें हैं. 821 क्षेत्र पंचायत हैं और 75 जिला पंचायतें हैं. जिनमें यह चुनाव होने हैं. पहली बार राज्य निर्वाचन आयोग ने यह व्यवस्था की है कि पंचायतों में भी लोग ऑनलाइन अप्लाई करके वोटर बन सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 1 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच किया जा सकता है.