उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ जिले में एक बार फिर से जहरीली शराब (poisonous liquor) ने कहर बरपाया है। दो ट्रक ड्राइवर समेत सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है। वहीं, सीएम ने मामले का संज्ञान लिया है।
#GORAKHPURNEWS : बहन की शादी में पहुंचा जिला बदर माफिया #KANPUR : होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले चार जोड़े #KANPURNEWS : प्रशासन बैकफुट, मजिस्ट्रेट हर दिन सिर्फ रिपोर्ट प्रशासन को भेजेंगे #GORAKHPUR : व्यापारी को थाने में बंद करके बेल्ट से पीटने वाले दारोगा निलंबित
मामला अलीगढ़ जिले के लोधा थाना इलाके के करसुआ, निमाना, हैवतपुर और अंडला गांव का है। बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर आईओसी का गैस बोटलिंग प्लांट है। प्लांट के ठीक सामने करसुआ और अंडला गांव हैं।
दोनों गांवों में एक ही ठेकेदार के दो छोटे ठेके हैं। गुरुवार को यहां से लोगों ने शराब खरीदकर पी थी। शराब पीने के बाद अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। जिससे सात लोगों की मौत हो गई। जिनमें दो ट्रक ड्राइवर शामिल हैं। हालांकि दो लोगों की मौत का कारण प्रशासन ने स्पष्ट नहीं किया है।
#KANPUR : लॉकडाउन में खा गए लाखों का नकली गुटका, क्राइम ब्राच ने चार को दबोचा
जानें कब है वट सावित्री व्रत, पितृ दिवस, गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी
#HIGHCOURT : संदेह नहीं ले सकता ठोस साक्ष्य का स्थान
शराब पीने से करीब पांच लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों में रोष है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक सिटी और जिलाधिकारी समेत एसडीएम रंजीत सिंह, जिला आबकारी अधिकारी व वन अधिकारी भी पहुंचे। ग्रामीणों की मौत के मामले में डीआईजी अलीगढ़ घटनास्थल पर पहुंचे हैं। अधीनस्थ अधिकारियों और ग्रामीणों से वार्ता घटना की जानकारी ली।
#CORONAVIRUS : सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी #BREAKING : उत्तर प्रदेश में 31 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू #COVID-19 : राजस्थान के दो जिलों में 600 से अधिक बच्चे संक्रमित रूमेटाइड अर्थराइटिस : लाइफस्टाइल और डाइट में बदलावों से मुमकिन है बचाव #IMA ने बाबा रामदेव पर 1 हजार करोड़ रुपए का मानहानि का भेजा नोटिस
जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह का कहना है कि सात लोगों की मौत हुई है। लेकिन दो लोगों की मौत का कारण पोस्टमार्टम से स्पष्ट होगा। एक ही ठेकेदार के ठेके हैं, जहां से शराब खरीदी गई है। दोनों को सील कर दिया गया है, शराब के सैंपल लिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
शराब से मौत मामले का मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी (CM YOGI) ने आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।